Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और बंदगी कालरा की घर में होगी दोबारा एंट्री!

बिग बॉस 11: हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और बंदगी कालरा की घर में होगी दोबारा एंट्री!

बिग बॉस 11 का फाइनल नजदीक आने को हैं. जिसे लेकर बिग बॉस कंटेस्टेंट का मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. बिग बॉस मंगलवार के एपिसोड में लग्जरी टास्क के लिए होगा एक रोमांचक टास्क जिसका नाम होगा घर आए घरवालें. मंगवार को हिना खान के ब्यॉयफैंड रॉकी जयसवाल, प्रियांक शर्मा की मां, लव त्यागी की मां, शिल्पा शिंदे की मां और पुनीश शर्मा की गर्लफ्रैंड और बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट बंदगी कालरा शो में आएंगे.

Advertisement
bigg boss 11
  • December 26, 2017 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 का जैसे जैसे फाइनल पास आ रहा है ठीक वैसे ही बिग बॉस का खेल और ज्यादा रोमांचित होता जा रहा है. बिग बॉस के इस हफ्ते के लग्जरी टास्का काफी बेहतरीन होने वाला है. बिग बॉस 11 के इस हफ्ते के लग्जरी टास्क का नाम होगा घर आए घरवाले. इस टास्क में घर के सभी सदस्यों के घर वाले आएंगे. इस टास्क के लिए हिना खान के ब्यॉयफैंड रॉकी जयसवाल, प्रियांक शर्मा की मां, लव त्यागी की मां, शिल्पा शिंदे की मां और पुनीश शर्मा की गर्लफ्रैंड और बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट बंदगी कालरा शो में आएंगे.

इन सभी के घर में आने की वजह है इस हफ्ते का लग्जरी बजट. लेकिन दुविधा ये होगी कि इन सभी को इनसे मुलाकात करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. घर आए घरवालों को बिग बॉस के पड़ोसी घर में भेजा जाएगा. वहीं से मी टू कैमरे के जरिए बिग बॉस के कंटेस्टेंट से मिलेंगे. इस दौरान बिग बॉस घर वालों को लग्जरी बजट के लिए ये शर्त रखेंगे कि घर के सभी सदस्यों को सभी घरवालों को इम्प्रेस करना पड़ेगा. जिसके बाद हर टास्क में घर वालों को प्वांइट दिये जाएंगे और अंत में जिसके प्वाइंट ज्यादा होंगे वो टास्क जीत जाएगा.

रोमांचक बात ये होगी कि मंगलवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में घर वाले अपने घर वालों को देखकर दंग रह जाएंगे. जिसके बाद वो काफी चाहेंगे कि वो अपने घरवालों को गले लगा सकें लेकिन उनकी इस मंशा के बीच में आ जाएगा लग्जरी टास्क. वहीं पुनीश शर्मा अपनी गर्लफैंड बंदगी कालरा को देखकर फूले नहीं समाएंगे. इस दौरान घर के सदस्यों को कई टास्क करने पड़ेंगे जैसे कभी खाना बनाकर घर आए घर वालों को इंप्रेस करना होगा तो कभी घर के अन्य सदस्यों का मजाक उड़ाना पड़ेगा. लेकिन मंगलवार के एपिसोड में एक बात कॉमन होगी वो होगा एंटरटेनमेंट.

बिग बॉस 11 : विकास गुप्ता जीतेंगे ये सीजन, पुनीश शर्मा, आकाश ददलानी और लव त्यागी को होना चाहिए था घर से बेघर- अर्शी खान

सुपरस्टार रजनीकांत ने की फैन्स से मुलाकात, 31 दिसंबर को राजनीति के अखाड़े में उतरने का कर सकते हैं ऐलान

Tags

Advertisement