जम्मू. कटरा स्थित मां वैष्णों देवी के त्रिकुटा पर्वत के पास के जंगलों में आग लग गई है. यह आग मां वैष्णों देवी के यात्रा ट्रैक से थोड़ी दूर ही है. लेकिन जिस तरह से आग फैल रही है, उससे वन विभाग काफी सकते में आ गया है. लिहाजा विभाग ने आग पर काबू पाने की कोशिश और भी तेज कर दी है. बता दें कि सेना के हेलीकॉप्टर भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं.
वैष्णों देवी बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी अजीत साहू का कहना है कि आग की खबर के बाद कटरा और वैष्णों देवी के बीच की हेलिकॉप्टर सेवा रोक दी गई थी. लेकिन अब उसे फिर से शुरू कर दिया गया है. वहीं त्रिकुटा के जंगलों में लगी आग वाले 40 फीसदी क्षेत्र पर काबू पा लिया गया है.
आग पर काबू पाने के लिए लगभग 200 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. वैष्णों देवी की यात्रा अभी सुचारू रूप से चल रही है. मंगलवार को करीब 33 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, बुधवार को भी यात्रा जारी है. पांच किलोमीटर का वन क्षेत्र आग की चपेट में आ गया है.