विजय रूपाणी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रूपाणी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी एवं एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की संभावना है.
गांधीनगर. गुजरात में मंगलवार को विजय रूपाणी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही कार्यक्रम पर बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और दो गंभीर रुप से घायल हुए हैं. यह हादसा गांधीनगर सचिवालय के हेलिपेड ग्राउंड पर पंडाल निर्माण के दौरान हुआ. पंडाल तैयार कर रहे तीन मजदूर पंडाल की छत से गिर गए जिनमें एक की जान चली गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंडाल तैयार करने की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को दी गई है. ये मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट पहने काम कर रहे थे. तभी क्रेन से झटका लगा और तीनों जमीन पर आ गिरे. अस्पताल ले जाते वक्त एक मजदूर की मौत हो गई. दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
बता दें कि विजय रूपाणी और नितिन पटेल क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गांधीनगर में एक भव्य कार्यक्रम में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू बघानी ने बताया कि शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह व वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी एवं एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की संभावना है. बीजेपी गुजरात में लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं विजय रूपाणी का मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल होगा. विजय रूपाणी पिछले साल आनंदी बेन पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे.
Gujarat Assembly Election Results 2017: गुजरात बीजेपी के कई मिनिस्टर जो नहीं बचा पाए अपनी सीट