अकाल पार्ट-5: पानी के लिए तड़पता बुंदेलखंड, बूंद-बूंद को तरसे लोग

देश का एक हिस्सा दिनरात कराह रहा है जहां सूखे का दर्द और पानी की तड़प से इंसान टूटता, कराहता और मरता जा रहा है. वहां बस्तियों में वीरानी छा रही है और जो लोग वहां बचे हैं, वो आंसू पीने को मजबूर हैं. ये सिसकती कहानी है बुंदेलखंड की.

Advertisement
अकाल पार्ट-5: पानी के लिए तड़पता बुंदेलखंड, बूंद-बूंद को तरसे लोग

Admin

  • May 17, 2016 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बुंदेलखंड. देश का एक हिस्सा दिनरात कराह रहा है जहां सूखे का दर्द और पानी की तड़प से इंसान टूटता, कराहता और मरता जा रहा है. वहां बस्तियों में वीरानी छा रही है और जो लोग वहां बचे हैं, वो आंसू पीने को मजबूर हैं. ये सिसकती कहानी है बुंदेलखंड की.  
 
बुंदेलखंड के ललितपुर जिला में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और लाखों की आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए तड़प रही है. आलम ये है कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को भी पानी के लिए जंग लड़नी पड़ती है. जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड का ललितपुर जिला प्यास से किस कदर तड़प रहा है.
 
बूंद बूंद पानी के लिए तरसते बांसपुर गांव के लोग एक सूखे कुएं को जिंदा करने का जतन कर रहे हैं. इंडिया न्यूज़ के स्पेशल शो ‘अकाल पार्ट-5′ में बुंदेलखंड के महोबा और ललितपुर से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट. 
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement