उनादकट को तीसरे टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से तो नवाजा ही गया साथ ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला .उनादकट ने इस सीरीज में महज 4.88 की इकॉनमी के श्रालंका के चार बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा
नई दिल्ली. टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज रिकॉर्ड्स बनाने के लिए बेहद मुफीद साबित हुआ है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिससे करियर को इस टी-20 सीरीज ने एक नया मुकाम दिया है. इस खिलाड़ी का नाम हैं जयदेव उनादकट. उनादकट को तीसरे टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से तो नवाजा ही गया साथ ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला .उनादकट ने इस सीरीज में महज 4.88 की इकॉनमी के श्रालंका के चार बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा. टी-20 क्रिकेट में 4.88 की इकॉनमी वाकई में शानदार कही जा सकती है.
श्रीलंका के खिलाफ इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उनादकट का मानना है कि ‘ इंटरनेशनल स्तर पर आत्मविश्वास हासिल करने में इस सीरीज ने मेरी बहुत मदद की है. इस सीरीज ने मुझे बदल दिया है और मुझे ऐसे ही प्रदर्शन की दरकार थी’
26 साल के जयदेव उनादकट ने छह साल पहले 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था, लेकिन 101 रन देने के बावजूद वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे. इसके बाद वह अभी तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सके हैं. उन्हें सात वनडे और चार टी-20 मुकाबलों में टीम इंडिया में जगह जरूर मिली, लेकिन तब, जब टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों को आराम दिया गया.
उनादकट का चयन साउथ अफ्रीका जाने वाली टेस्ट या वनडे टीम के लिए नहीं किया गया है, लेकिन उनका मानना है कि टीम मैनेजमेंट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की उपयोगिता से वाकिफ है और अगर वह इसी आत्मविश्वास के साथ खेलते रहे तो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन सकते हैं
अनुष्का शर्मा से शादी की वजह से आईसीसी ने दिया भारतीय कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका!
अपना पहला ही टी20 मैच खेलने उतरे मैदान पर वॉशिंगटन सुंदर और रच दिया इतिहास
https://youtu.be/0YD_NUeGQrk