Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महादेई नदी को लेकर शिवसेना का PM मोदी को पत्र, कहा- बुरे सांता क्लॉज हैं CM मनोहर पार्रिकर

महादेई नदी को लेकर शिवसेना का PM मोदी को पत्र, कहा- बुरे सांता क्लॉज हैं CM मनोहर पार्रिकर

कर्नाटक को महादेई नदी का पानी देने के गोवा के CM मनोहर पर्रिकर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है. शिवसेना ने पत्र में पर्रिकर को बुरा सांता क्लाज बताया है.

Advertisement
मनोहर पार्रिकर शिवसेना
  • December 25, 2017 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पणजी.  गोवा में शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वे गोवा के CM मनोहर पर्रिकर के उस फैसले में हस्तक्षेप करें जिसमें वे कर्नाटक को महादेई नदी के पानी की दिशा घुमाने की इजाजत दे रहे हैं . PM मोदी को लिखे गए पत्र में शिवसेना की गोवा इकाई की प्रवक्ता राखी प्रभुदेसाई नायक ने कहा अपने इस कि फैसले के साथ इस क्रिसमस पर हमारे बच्चों के भविष्य को छीनकर पर्रिकर एक बुरे सांता क्लाज के रूप में सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस मुद्दे को पीएम मोदी के सामने रखना चाहती है.

पत्र में लिखा गया कि ‘सांता क्लाज तोहफे देकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाता है लेकिन पर्रिकर बुरे सांता बन गए.’ राखी प्रभुदेसाई नायक ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार लोगों के लिए खुशियों का त्योहार होता है. भगवान यीशू का जन्म आशा का प्रतीक है, लेकिन कर्नाटक के लिए महादेई नदी के पानी को लेकर पर्रिकर के निर्णय से बेहतर भविष्य की आशाएं खत्म हो गई हैं.

इसके अलावा उन्होंने पत्र में कहा है कि ‘ये नदी हमारे लिए प्रकृति का उपहार है और हमारे पूर्वजों ने इसके पूजा के साथ इसका संरक्षण भी किया है. ये हमारा कर्तव्य है कि हम इसका प्रयोग राजनीतिक फायदे में प्करने की जगह इसे आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाएं.’ पत्र में पीएम मोदी से अपील की गई है कि पर्रिकर के इस फैसले को वापस लेकर असली सांता क्लाज के रुप में सामने आएं और क्रिसमस के इस मौके पर आशा प्रेम और शांति का संदेश दें.

सामना के जरिये शिवसेना का मनोहर पर्रिकर पर निशाना, कहा- रक्षा मंत्री पद इतना सस्ता है क्या ?

पर्रिकर बोले- गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे, VHP ने मांगा इस्तीफा

Tags

Advertisement