Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अनुष्का शर्मा से शादी की वजह से आईसीसी ने दिया भारतीय कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका!

अनुष्का शर्मा से शादी की वजह से आईसीसी ने दिया भारतीय कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका!

शादी की वजह से कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में शामिल नहीं थे, जिसकी वजह से आईसीसी की मौजूदा टी20 रैंकिंग में उन्होंने नंबर वन की रैंकिंग खो दी और अब वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. ना केवल उन्होंने नंबर वन की कुर्सी खोई बल्कि अपनी रेटिंग कई रेटिंग भी गंवा दी

Advertisement
Virushka wedding reception mumbai
  • December 25, 2017 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली इस समय अपनी शादी की वजह क्रिकेट से दूर हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ सात फेरे के साथ ही उन्होंने जिंदगी के दूसरे पड़ाव में पैर रखा. वैसे कोहली के टीम के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा जिस तरह प्रदर्शन कर रहे हैं उससे क्रिकेट फैन भी सोशल मीडिया पर उनका मजाक बना रहे हैं. अब हर तरफ से खुशी की खबर सुनने वाले विराट कोहली को आईसीसी ने एक बड़ा झटका दिया है. दरअसल शादी की वजह से कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में शामिल नहीं थे, जिसकी वजह से आईसीसी की मौजूदा टी20 रैंकिंग में उन्होंने नंबर वन की रैंकिंग खो दी और अब वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. ना केवल उन्होंने नंबर वन की कुर्सी खोई बल्कि अपनी रेटिंग भी भी खो दी. आराम लेने की वजह से उनकी रेटिंग अब 824 से 776 पर आ गई.

दरअसल हर टी20 मैच मिस करने पर रेटिंग में दो प्रतिशत का नुकसान होता है, जिसके कारण, कोहली 824 अंकों से 776 अंकों की गिरावट के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में साथ ही नंबर वन 1 बन गए हैं, फिंच के कुल 784 अंक है.

वहीं गेंदबाजों की बात करें तो पाकिस्तान के स्पिनर इमाद वसीम नंबर वन गेंदबाज बन गए. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के अंतिम मैच में नहीं खेले थे और पहले दो मैचों में वो कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए जिसके बाद वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर रशीद खान करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 717 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इमाद वसीम के 718 अंक और जसप्रीत बुमराह 702 अंक है.

भारत के लोकेश राहुल और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में फायदा हुआ है. राहुल दो अर्धशतकों सहित सीरीज में 154 रन बनाने के बाद 23 स्थान की छलांग लगाते 723 अंक के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने सीरीज में 162 रन बनाए , जिसमें इंदौर में दूसरे मैच में 118 रन की पारी शामिल है, इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 14 स्थान का फायदा मिला और अब रैंकिंग में 14वें स्थान पर है. श्रीलंका को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ भारत टी20 रैंकिंग में विश्व की नंबर 2 टीम बन गई है. पाकिस्तान (124 अंक) के बाद 121 अंक के साथ भारत दूसरे नंबर पर काबिज है. इससे पहले भारत ने 119 अंक के साथ वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से पीछे था.

बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा शादी के बंधन में बंधी, मॉडल करण मेडप्पा संग लिए सात फेरे

श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात देने के साथ ही भारत ने दर्ज की साल 2017 की 37वीं जीत

https://youtu.be/Ha3WCbl7S7s

https://youtu.be/GfPnnK1FSjo

Tags

Advertisement