नई दिल्ली. केंद्र में बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में रैली करके यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान का शंख फूंक सकते हैं. ऐलान बाकी है लेकिन सूत्रों के अनुसार 26 मई को मोदी सहारनपुर में रैली कर सकते हैं.
2014 के आम चुनाव में भारी सफलता के बाद यूपी में बीजेपी को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. पार्टी को दिल्ली और बिहार में हार का सामना करना पड़ा. इस साल के 5 राज्यों के चुनावों में भी असम को छोड़कर कहीं पार्टी के लिए गुड न्यूज़ नहीं है.
2017 में 7 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. केंद्रीय राजनीति की दृष्टि से यूपी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण राज्य है. बीजेपी यहां 14 साल से सत्ता से दूर है. बीजेपी और सहयोगियों को लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में 73 सीटें मिली थीं.