Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्रिसमस के मौके पर बेटी इनाया नौमी की ये खूबसूरत फोटो शेयर कर कुणाल खेमू ने फैंस को दिया सरप्राइज़

क्रिसमस के मौके पर बेटी इनाया नौमी की ये खूबसूरत फोटो शेयर कर कुणाल खेमू ने फैंस को दिया सरप्राइज़

क्रिसमस के इस खास मौके पर कुणाल खेमू ने बेटी इनाया नौमी की एक और बहुत प्यारी से फोटो शेयर की है, इस फोटो में इनाया  prame में बैठी नज़र आ रही हैं. इनाया की इस फोटो को देखने के बाद किसी का भी दिल उनके साथ खेलने का हो जाएगा. फोटो को कुणाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को क्रिसमस की  शुभकामनाएं दी और कहा जब आपके पास संसार का सबसे अच्छा तोहफा हो तो हर दिन आपके लिए क्रिसमस होगा.'

Advertisement
Kunal Kemmu shared an adorable photo of daughter Inaaya Nau
  • December 25, 2017 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: कुणाल खेमू पापा और सोहा अली खान मम्मी बन गए हैं इस खबर से तो आप वाकिफ ही होंगे दोनों अपनी क्यूट बेटी इनाया नौमी की फोटो शेयर भी कर चुके हैं. क्रिसमस के इस खास मौके पर कुणाल ने इनाया की एक और बहुत प्यारी से फोटो शेयर की है, इस फोटो में इनाया  prame में बैठी नज़र आ रही हैं. इनाया की इस फोटो को देखने के बाद किसी का भी दिल उनके साथ खेलने का हो जाएगा. फोटो को कुणाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को क्रिसमस की  शुभकामनाएं दी और कहा  जब आपके पास संसार का सबसे अच्छा तोहफा हो तो हर दिन आपके लिए क्रिसमस होगा.’

इनाया को देखकर ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा के वो वाकई में तैमूर अली की बहन हैं. हाल ही में तैमूर एक साल के हुए और पटौदी में उनका जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया. इस मौके पर तैमूर की कई फोटोज हमे देखने को मिली जिसमें वो बहुत क्यूट लग रहे थे.

https://www.instagram.com/p/BdHa_LRhQmv/?taken-by=khemster2

 

बता दें सोहा ने अप्रैल 2017 में अपने गर्भवती होने की घोषणा की थी और 29 सितंबर को उनकी बेटी का जन्म हुआ था. सोहा और कुणाल की सगाई जुलाई 2014 में पेरिस में हुई थी और उन्होंने 25 जनवरी 2015 को शादी की थी. कुणाल हाल ही में फिल्म गोलमाल अगेन में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनकी ज़बरदस्त कॉमेडी देखने को मिली, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था पहले वीकेंड में ही फिल्म ने 31 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

 

इलियाना डिक्रूज ने रचाई शादी ! फोटो शेयर कर बॉयफ्रेंड ऐंड्र्यू नीबोन को बताया पति

https://www.youtube.com/watch?v=_lmQP2AQR4A

 

Tags

Advertisement