Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चर्च की मैगजीन में छपा लेख, ‘पवित्र है सेक्स, कामुक होना कोई पाप नहीं है’

चर्च की मैगजीन में छपा लेख, ‘पवित्र है सेक्स, कामुक होना कोई पाप नहीं है’

केरल में एक चर्च द्वारा संचालित मैगजीन के क्रिसमस संस्करण में सेक्स को पवित्र बताते हुए लिखा है कि इंसान का कामुक होना कोई पाप नहीं है. डॉक्टर संतोष थॉमस ने लिखा है, 'सेक्स शरीर और मस्तिष्क का उत्सव है. बिना शारीरिक संबंधों के प्रेम बिना पटाखों के त्योहार मनाने जैसा है. अगर दो शरीर जुड़ना चाहते हैं तो उनके मस्तिष्क को भी साथ में जुड़ जाना चाहिए.'

Advertisement
Sex
  • December 25, 2017 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अलप्पुझाः कोच्चि के अलप्पुझा में चर्च द्वारा संचालित एक पत्रिका के क्रिसमस संस्करण में सेक्स को लेकर अलग तरह के विचार व्यक्त किए गए हैं. ‘रेथियुवम आयुर्वेदम’ (सेक्स और आयुर्वेद) नाम से छपे चार पन्नों के इस लेख में सेक्स को उत्सव बताते हुए डॉक्टर संतोष थॉमस ने लिखा है, ‘सेक्स शरीर और मस्तिष्क का उत्सव है. बिना शारीरिक संबंधों के प्रेम बिना पटाखों के त्योहार मनाने जैसा है. अगर दो शरीर जुड़ना चाहते हैं तो उनके मस्तिष्क को भी साथ में जुड़ जाना चाहिए.’

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में आज क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है. दूसरी ओर कोच्चि के अलप्पुझा बिशप की मासिक पत्रिका ‘मुखरेखा’ के क्रिसमस संस्करण में सेक्स और प्रेम की व्याख्या करता यह लेख सुर्खियों में बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैगजीन के एडिटर फादर जेवियर कुड्यामेश्रे कहते हैं कि पहली बार मैगजीन ने कामशास्त्र से जुड़ा कोई लेख छापा है. फादर जेवियर के अनुसार यह लेख स्वस्थ जीवन से जुड़ा है और इसे लिखने वाले डॉक्टर पहले भी मैगजीन के लिए लिखते रहे हैं.

फादर जेवियर आगे कहते हैं कि डॉक्टर थॉमस का लेख आदर्श महिलाओं के बारे में बतलाता है और वाग्भाता के शास्त्रीय आयुर्वेद लेख आष्टांग हृदयम के आधार पर कहता है, ‘स्तन के आकार के आधार पर महिलाओं का चार तरह से वर्गीकरण किया जा सकता है- पद्मिनी, चित्रिणी, संघिनी और हस्तिनी.’ फादर जेवियर ने इस लेख पर उठे वाले विवाद पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, इस लेख को पुरुष केंद्रित कहकर कई नारीवादी मैगजीन का विरोध कर सकते हैं लेकिन यह लेख ज्ञानवर्धक है और लोगों को जागरुक करने वाला है. हालांकि इसे पढ़ने वाले लोगों का मानना है कि सेक्स जीवन का अभिन्न हिस्सा है और अच्छे जीवन की ओर प्रेरित करता है. यह लेख ज्ञानवर्धक है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

 

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाली सोनू पंजाबन फिर गिरफ्तार

 

 

Tags

Advertisement