BJP विधायक ज्ञानदेव आहूजा के बिगड़े बोल, गो तस्करी-गोकशी करोगे तो ऐसे ही मरोगे

अलवर से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने गो तस्करी और गोकशी से जुड़े अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को चेतावनी देते कहा कि अगर कोई भी शख्स गो तस्करी या फिर गाय की हत्या सरीखे अपराधों में लिप्त मिला तो ऐसे ही मरेगा.

Advertisement
BJP विधायक ज्ञानदेव आहूजा के बिगड़े बोल, गो तस्करी-गोकशी करोगे तो ऐसे ही मरोगे

Aanchal Pandey

  • December 25, 2017 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अलवरः राजस्थान में अलवर जिले से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने गो तस्करी और गोकशी को लेकर विवादित बयान दिया है. आहूजा ने कहा कि अगर कोई भी शख्स गो तस्करी या फिर गाय की हत्या सरीखे अपराधों में लिप्त मिला तो ऐसे ही मरेगा. बीजेपी विधायक ने यह बयान एक गो तस्कर की गिरफ्तारी के बाद दिया है. हाल में अलवर पुलिस ने जाकिर (46) नामक एक शख्स को गो तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. जाकिर की गिरफ्तारी से पहले गोरक्षकों ने उसकी जमकर पिटाई की थी.

इस मामले में मीडिया को बयान देते हुए विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा ‘मेरा तो सीधा-सीधा कहना है कि गो तस्करी या गोकशी करोगे तो ऐसे ही मरोगे.’ हालांकि गोरक्षकों के द्वारा जाकिर की पिटाई के आरोपों को विधायक ज्ञानदेव ने नकार दिया है. इस बारे में उन्होंने कहा कि आरोपी गो तस्कर को जनता ने पीटा किसी गोरक्षक ने नहीं, वह बहाना कर रहा है. केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें गायों से लदे एक मिनी ट्रक की सूचना मिली थी, जिसे रामगढ़ की ओर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मिनी ट्रक को रोकने की कोशिश की तो वह बैरिकेड तोड़कर भागने लगा. पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों की मदद से जाकिर नामक आरोपी को दबोच लिया. उसके दो साथी बचकर भाग निकले.

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि रामगढ़ विधानसभा से विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी जेएनयू मामले पर बीजेपी विधायक आहूजा विवादित बयान दे चुके हैं. विधायक आहूजा ने कहा था कि जेएनयू में हर रोज करीब 4 हजार शराब की बोतलें, मांस की हड्डियों के कई हजार टुकडे़, चिप्स के 2000 पैकेट, पुरानी सिगरेट के 10 हजार फिल्टर, बीड़ी के 4 हजार टुकड़े और 3 हजार इस्तेमाल किए गए कंडोम पाए जाते हैं.

 

पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी में गाय तस्कर के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

 

https://youtu.be/vglQLBaG1tI

 

Tags

Advertisement