Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आईटी सिटी बेंगलुरु को मिला अपना अलग लोगो, बना देश का पहला शहर

आईटी सिटी बेंगलुरु को मिला अपना अलग लोगो, बना देश का पहला शहर

बेंगलुरु देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जिसके पास अपना खुदा का लोगो है. आईटी शहर को लोगो को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री प्रियंक खड़गे ने कहा कि लोगो का इस्तेमाल कर्नाटक में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

Advertisement
Bangalore
  • December 25, 2017 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरुः आईटी सिटी बेंगलुरु देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जिसे अपनी अपना लोगो मिल गया है. शहर को मिले लोगो को 1,350 प्रविष्टियों में से चुना गया, जिसका उद्देश्य बेंगलुरु की सर्वदलीय संस्कृति को दर्शाना है जो कि 480 साले के इतिहास और भविष्य के दृष्टिकोण से संबंधित है. आईटी-बीटी और पर्यटन मंत्री प्रियंक खड़गे ने कहा कि लोगो का इस्तेमाल कर्नाटक में पर्यटन को बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

शहर का नया लोगो रविवार को बेंगलुरु हब्बा स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान किय गया. माना जाता है कि ब्रांड आईडेंटिटी के चलते शहरों को अपने लोगों से सकारात्मक लिंक जोड़ने में मदद मिलती है. शहर के लोगो में जहां अंग्रेजी में बी और ई शुरू में लिखा है वहीं अंत में यू लाल रंग लिखा है. लाल रंग में लिखे पहले और आखिरी शब्द ‘बीयू’ की तरह नजर आते हैं.

शहर के लोगो को लेकर राज्य की पर्यटन मंत्री खड़गे ने कहा कि यह लोगो शहर और यहां के लाखों लोगों की भावनाओं को दर्शाता है. यह शहर कई संस्कृतियों, रंगों और फ्लेवर्स को अपने में शामिल किए हुए है. यह एक डायनामिक शहर है जहां परंपरा और माडर्न कल्चर साथ चलते हैं. बता दें कि शहर का यह लोगो पर्यटन और निवेश को बढ़ाने के लिए लिहाज से भी किया गया है.

यह भी पढ़ें- इंडिगो एयरलाइंस का शानदार ऑफर, अब 999 रुपये में लीजिए हवाई सफर का मजा

ये हैं दिल्ली में New Year 2018 सेलीब्रेशन के टॉप 5 अड्डे

 

 

Tags

Advertisement