Advertisement
  • होम
  • खेल
  • श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात देने के साथ ही भारत ने दर्ज की साल 2017 की 37वीं जीत

श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात देने के साथ ही भारत ने दर्ज की साल 2017 की 37वीं जीत

भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में मिली जीत के साथ साल 2017 की अपनी 37वीं जीत दर्ज की.

Advertisement
भारत और श्रीलंका
  • December 25, 2017 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: भारत-श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर पूरे देश को क्रिसमस का तोहफा दिया. आखिरी टीम में मिली यह जीत भारतीय टीम के लिए काफी खास है, इस साल भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के साथ साल 2017 की अपनी 37वीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई. भारतीय टीम ने साल 2017 में 53 मुकाबले खेले जिसमें से टीम इंडियो को 35 मैचों में जीत मिली, जबकि 12 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और चार मैच ड्रॉ की समाप्ति पर खत्म हुए. वहीं भारत से एक स्थान उपर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसने एक साल में 38 मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में 47 मैच खेले जिसमें से उसे 38 में जीत मिली, जबकि केवल आठ मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ रहा.

भारत ने जीती लगातार 9 सीरीज

भारतीय टीम इस समय शानादर फॉर्म में है. टीम इंडिया लगातार 9 टेस्ट सीरीज चुकी है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दुनिया में लगातार 9 टेस्ट श्रृंखला जीतने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2005 से 2008 के बीच लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीती हैं. अब भारतीय टीम का नाम भी संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया के साथ इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है. वहीं भारतीय टीम ने इंग्लैंड के लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीतने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. इंग्लैंड ने लगातार 8 श्रृंखला जीतने का रिकॉर्ड 1884 से 1890 के बीच बनाया था. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 127 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा.

भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबला में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली टीम इंडिया ने अपने फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका पर मैच की शुरूआत से ही दबाव बनाए रखा और मैच 5 विकेट से जीत लिया. टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने खराब शुरूआत करते हुए अपने तीन विकेट मात्र 20 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. पूरे मैच में खराब बैटिंग करने वाली श्रीलंका की टीम ने किसी तरह 135 रनों का स्कोर खड़ा किया था. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया.

VIDEO: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम ने बल्ले से ढहाया कहर, 26 गेंदों में जड़ा शतक

PAK के पूर्व क्रिकेट कप्तान वकार यूनिस का दावा- विराट कोहली तोड़ेंगे बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड

 

Tags

Advertisement