Advertisement

JNU विवाद: ये चार वीडियो बताएंगे आपको सच्चाई

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(जेएनयू) मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंपी गई वीडियो जांच रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है. गांधीनगर की फॉरेंसिक लैब ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में चारो वीडियो को सही माना है. पुलिस को मिली इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन वीडियो फुटेज से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है.

Advertisement
  • May 17, 2016 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(जेएनयू) मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंपी गई वीडियो जांच रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है. गांधीनगर की फॉरेंसिक लैब ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में चारो वीडियो को सही माना है. पुलिस को मिली इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन वीडियो फुटेज से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है.
 
बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने हैदराबाद के ट्रुथ लैब को सात वीडियो भेजे थे. जिसमें से तीन के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई थी. 
 
कई छात्रों ने बनाया था घटना की वीडियो
 
स्पेशल सेल ने जेएनयू प्रकरण की छानबीन के दौरान कैंपस का दौरा किया था. वहां पता चला था कि कई छात्रों ने इस घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल से बनाया था. पुलिस ने ऐसे कुछ लोगों को चिन्हित किया और उनसे वीडियो फुटेज जब्त की. इनमें से चार वीडियो स्पेशल सेल ने गुजरात के गांधीनगर स्थित सीएफएसएल में जांच के लिए बीते मार्च में भेजे थे.
 
 

Tags

Advertisement