तिरुवनंतपुरम. इंडिया न्यूज-टुडेज़ चाणक्या के एग्जिट पोल में केरल में लेफ्ट की सरकार बनती दिख रही है. LDF को 75 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि UDF को 57 सीटें मिल सकती हैं वहीं BJP को 08 सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य 19 मई को मतगणना होगी.
केरल में लेफ्ट की सरकार बनती दिख रही है. इस एग्जिट पोल को सत्ताधारी कांग्रेस के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. इस वक्त राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ओमान चांडी की सरकार है.
केरल में 140 सीटों के लिए चुनाव लड़ा जा रहा है. जिसमें 109 महिलाओं सहित 1,203 उम्मीदवार मैदान में हैं.