Advertisement

#Exitpolls: तमिलनाडु में करुणानिधि IN, जयललिता OUT

इंडिया न्यूज-टुडेज़ चाणक्या के एग्जिट पोल में तमिलनाडू में DMK सरकार बनाती दिख रही है वहीं AIDMK सत्ता से बाहर. राज्य की 234 सीटों में से AIDMK को 81 से 99 सीटें, DMK+कांग्रेस गठबंधन को 129 से 151 सीटें और PWF को 04 सीट मिलने का अनुमान है. राज्य में 19 मई को मतगणना होगी.

Advertisement
  • May 16, 2016 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज-टुडेज़ चाणक्या के एग्जिट पोल में तमिलनाडू में DMK सरकार बनाती दिख रही है वहीं AIDMK सत्ता से बाहर. राज्य की 234 सीटों में से AIDMK को 81 से 99 सीटें, DMK+कांग्रेस गठबंधन को 129 से 151 सीटें और PWF को 04 सीट मिलने का अनुमान है. राज्य में 19 मई को मतगणना होगी. 
 
तमिलनाडु में DMK सुप्रीमो करुणानिधि की सरकार बनती दिख रही है. इस एग्जिट पोल को सत्ताधारी AIDMK सुप्रीमो जे. जयललिता के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK का गठबंधन है. 

Tags

Advertisement