इंडिया न्यूज-टुडेज़ चाणक्या के एग्जिट पोल में तमिलनाडू में DMK सरकार बनाती दिख रही है वहीं AIDMK सत्ता से बाहर. राज्य की 234 सीटों में से AIDMK को 81 से 99 सीटें, DMK+कांग्रेस गठबंधन को 129 से 151 सीटें और PWF को 04 सीट मिलने का अनुमान है. राज्य में 19 मई को मतगणना होगी.