क्रिसमस पर बच्चों को करना है खुश तो इस तरह करें क्रिसमस पार्टी

'जिंगल बेल, जिंगल बेल, जिंगल ऑन द वे' जी हां क्रिसमस आ चुका है. इसी के साथ बच्चों और बड़े दोनों में ही क्रिसमस को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ चुकी है. सभी अपने क्रिसमस के गिफ्ट का इंतजार कर रहें है. साथ ही क्रिसमस पार्टी की प्लानिंग शुरू कर चुके है. अगर आप क्रिसमस पर अपने बच्चों को करना चाहते है खुश तो इस तरह मनाए क्रिसमस पार्टी.

Advertisement
क्रिसमस पर बच्चों को करना है खुश तो इस तरह करें क्रिसमस पार्टी

Aanchal Pandey

  • December 24, 2017 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. क्रिसमस को लेकर बच्चों में क्रेज बहुत ही ज्यादा होता है. बच्चें कई दिनों पहले से ही क्रिसमस की तैयारियां शुरू कर देते है. अगर आप इस क्रिसमस अपने बच्चें को खुश करना चाहते है. तो इस तरह से करें क्रिसमस पार्टी.

बच्चों के लिए बने सैंटा
क्रिसमस आप अपने बच्चों के लिए सैंटा बनकर उनकी विश पूरी कर सकते हैं. अपने बच्चों को सैंटा क्लॉज के लिए लेटर लिखवाये जिसमें वो अपनी गलती को स्वीकार करें साथ ही कोई विश मांगे. और उस लेटर को क्रिसमस ट्री के पास रख दें. बाद में आप लेटर पढ़ कर बच्चे की गलती भी जान सकते है और अगले दिन उनका गिफ्ट देकर उनकी विश भी पूरी कर सकते है.

क्रिसमस पर करें पजामा पार्टी
किसी होटल या रेस्‍टोरेंट में क्रिसमस पार्टी करने की बजाए, घर में ही करे क्रिसमस पार्टी. लेकिन इस बार पार्टी ड्रेस कोड पजामा रख सकते है. इसमें न सिर्फ आप कंफर्टेबल महसूस करेंगे बल्कि यह मजेदार भी होगा. और सभी लोग पजामा में पार्टी का एन्जॉय अच्छे से करेंगे.

गरीब बच्चों में बाटें गिफ्ट
अब तक आप अपने बच्चों के लिए सैंटा बनते आए है. लेकिन इस क्रिसमस आप अपने बच्चों को बनाए सैंटा. गरीब बच्चों को गिफ्ट दें. इससे ना केवल उन गरीब बच्चों के चेहरे पर स्माइल आएगी बल्कि आपके बच्चें भी इससे काफी खुश होंगे. साथ ही आपके बच्चों को एक अच्छी सीख भी मिलेगी.

ये भी पढ़े

क्रिसमस 2017: मिनटों में घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी प्लम क्रिसमस केक, जानें विधि

क्रिसमस 2017: इस वजह से हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है क्रिसमस, ये है इतिहास

https://www.youtube.com/watch?v=11kgldGFJSk

 

 

Tags

Advertisement