भारत के मिसाइल परीक्षण से पाक को मिर्ची, USA पर निकाली भड़ास

इस्लामाबाद. भारत के द्वारा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत का सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल परीक्षण क्षेत्र में शक्ति संतुलन को बिगाड़ने का काम करेगा. वह मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की योजना बना रहा है.   पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश […]

Advertisement
भारत के मिसाइल परीक्षण से पाक को मिर्ची, USA पर निकाली भड़ास

Admin

  • May 16, 2016 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इस्लामाबाद. भारत के द्वारा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत का सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल परीक्षण क्षेत्र में शक्ति संतुलन को बिगाड़ने का काम करेगा. वह मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की योजना बना रहा है.
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, पाकिस्तान इन घटनाक्रमों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज उठाएगा. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, उन्होंने कहा कि भारत के सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल परीक्षण से क्षेत्र में शक्ति संतुलन बिगड़ेगा. अजीज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी रक्षा के प्रति आंख मूंदकर नहीं रहेगा और अपनी रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखेगा. ॉ
 
अजीज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी रक्षा प्रणाली में सुधार के लिए निश्चित तौर पर आधुनिक प्रौद्योगिकी हासिल करेगा. अजीज ने कहा कि भारत को अमेरिका से सहयोग मिल रहा है, जो यह सोचता है कि चीन को रोकने के लिए मजबूत भारत अति आवश्यक है. 
 
बता दें कि भारत द्वारा देश में विकसित सुरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किए जाने के एक दिन बाद अजीज की टिप्पणी आई है। भारत की यह इंटरसेप्टर मिसाइल किसी भी हमलावर बैलिस्टिक मिसाइल को आकाश में ही नष्ट कर डालने में सक्षम है।

Tags

Advertisement