Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • केपटाउन में अक्षय कुमार को मिला पुराना दोस्त, बेटी नितारा ने भी साथ खिंचवाई फोटो

केपटाउन में अक्षय कुमार को मिला पुराना दोस्त, बेटी नितारा ने भी साथ खिंचवाई फोटो

अक्षय कुमार परिवार के साथ न्यू इयर मनाने के लिए केपटाउन गए हैं. अक्षय को अपने इस टूर में और भी मजा तब आया जब उन्हें वहां जाकर उनका पुराना दोस्त मिल गया. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है. उन्होंने ट्वीटर पर अपनी बेटी नितारा के साथ अपने इस खास दोस्त की तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें नितारा, अक्षय के इस खास दोस्त वेलेनटिनों के साथ दिख रही है जबकि दूसरी फोटो में अक्षय कुमार वेलेनटिनों के साथ दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
Akshay kumar has share a photo of nitara
  • December 24, 2017 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: अक्षय कुमार एक अच्छे अभिनेता के साथ साथ एक अच्छे पति और पिता भी हैं ये उन्होंने कई मौकों पर साबित भी किया है. अपने काम से समय निकालकर वो परिवार को भी पूरा समय देते हैं. इन दिनों वो अपने परिवार के साथ न्यू इयर मनाने के लिए केपटाउन गए हैं. अक्षय को अपने इस टूर में और भी मजा तब आया जब उन्हें वहां जाकर उनका पुराना दोस्त मिल गया. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट से दी है. उन्होंने ट्वीटर पर अपनी बेटी नितारा के साथ अपने इस खास दोस्त की तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें नितारा, अक्षय के इस खास दोस्त वेलेनटिनों के साथ दिख रही है जबकि दूसरी फोटो में अक्षय कुमार वेलेनटिनों के साथ दिखाई दे रही हैं.

बता दें कुछ दिनों पहले उनके पूरे परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. वो इस साल मुंबई में नहीं बल्कि इस शहर से दूर केपटाउन की खूबसूरत वादियों में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं. बता दें पिछले साल उन्होंने अपने इस खास दोस्त को अपने फैंस से ट्वीटर पर मिलवाया था. इस साल भी वो केपटाउन में अपनी फैमिली के साथ इस खास दोस्त से मिलकर फूले नहीं समां रहे है. इस बार तो उनकी बेटी नितारा भी उनके इस खास दोस्त की कंपनी को एन्जॉय कर रही हैं.

गौरतलब है कि अक्षय ने हाल ही में अपनी फिल्म गोल्ड की शूटिंग को खत्म की है. कुछ दिनों पहले वो मुंबई के एक पांच सितारा होटल टीम के साथ मस्ती करते नजर आये थे. केपटाउन में छुट्टियां बिताने के बाद अक्षय अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन के प्रमोशन में बिजी होने वाले हैं. ट्विंकल खन्ना के बैनर तले बनीं इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार काफी दिलचस्प है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. अक्षय आने वाले दिनों में तीन फिल्मों में नजर आएंगे. पैडमैन जहां जनवरी में रिलीज़ होने वाली है तो वहीं अप्रैल में वो अपनी फिल्म 2.0 में रजनीकांत के साथ नजर आएंगे इस फिल्म में वो निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं अगस्त में वो फिल्म गोल्ड में दमदार भूमिका निभाते नजर आएंगे.

करण जौहर के फिटनेस गुरू हैं शाहरुख खान, इस फोटो में हुआ खुलासा

सलमान खान-कैटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार पारी, 80 करोड़ पर पहुंच रही है दूसरे दिन की कमाई

 

 

Tags

Advertisement