नई दिल्ली. गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की जल्द ही छुट्टी हो सकती हैं और उनकी जगह स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल को सीएम बनाया जा सकता है. आनंदी पटेल को पंजाब का गवर्नर बनाया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में पटेल आंदोलन की वजह से बीजेपी मुश्किल में है इसलिए ये बदलाव किया जा रहा है. इसी मसले पर नितिन पटेल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.
रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल का नाम पंजाब के राज्यपाल के सबसे आगे चल रहा है और जल्द ही भाजपा शासित प्रदेश गुजरात में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है.
गुजरात में सीएम के सबसे मजबूत उम्मीदवार नितिन पटेल हैं. पंजाब में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पंजाब को अपना स्थाई राज्यपाल मिल सकता है. काफ़ी समय से हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ही पंजाब के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं.
बता दें कि नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद आनंदी बेन 2014 में गुजरात की मुख्यमंत्री बनी थी.