खबर 50 में देखिए अब तक की 50 बड़ी खबरें

ऑड इवन को लेकर दिल्ली सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून (एनजीटी) को अपनी रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में दिल्ली सरकार ने माना है कि दुसरे हफ़्ते मे प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था. जबकि पहले हफ्ते मे प्रदूषण का स्तर कम था. सरकार ने इसकी वजह बताते हुए लिखा है कि दुसरे हफ्ते मे प्रदूषण के ज़्यादा होने का कारण वेस्टर्न डिस्टबेंन्स, उत्तराखंड मे लगी आग और पंजाब और हरियाणा के खेतों मे लगी आग प्रमुख कारण दिल्ली सरकार ने गिनाए हैं.

Advertisement
खबर 50 में देखिए अब तक की 50 बड़ी खबरें

Admin

  • May 16, 2016 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. ऑड इवन को लेकर दिल्ली सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून (एनजीटी) को अपनी रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में दिल्ली सरकार ने माना है कि दुसरे हफ़्ते मे प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था. जबकि पहले हफ्ते मे प्रदूषण का स्तर कम था. सरकार ने इसकी वजह बताते हुए लिखा है कि दुसरे हफ्ते मे प्रदूषण के ज़्यादा होने का कारण वेस्टर्न डिस्टबेंन्स, उत्तराखंड मे लगी आग और पंजाब और हरियाणा के खेतों मे लगी आग प्रमुख कारण दिल्ली सरकार ने गिनाए हैं.

बिहार के गया में आज आदित्य सचदेव मर्डर मामले में रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव ने गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया. टेनी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिस वक्त आदित्य की हत्या हुई थी, टेनी रॉकी के साथ था. इस मामले में रॉकी और उसकी मां के बॉडीगार्ड राकेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं रॉकी की मां मनोरमा देवी की अग्रिम ज़मानत की याचिका पर गया कोर्ट में 19 मई को सुनवाई होगी. मनोरमा देवी के घर में शराब मिलने के बाद उन्हें जेडीयू से निष्कासित कर दिया गया था और उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे, तब से वह फरार हैं. बड़ी खबरों के लिए देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें इंडिया न्यूज पर
 

वीडियो देखें

Tags

Advertisement