बीसीसीआई ने शनिवार को पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम को अपना जनरल मैनेजर ऑपरेशंस नियुक्त किया है. बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि सबा करीम को कुछ बड़ी जिम्मेदारियां निभानी होंगी, जिसमें क्रिकेट विभाग को रणनीतिक दिशा देना, परिचालन योजना को लागू करना, बजट बनाना, मैच खेलने के नियमों के अनुसार स्थलों के मानकों तथा घरेलू कार्यक्रम के प्रशासन की निगरानी और निर्धारण करना होगा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम को अपना जनरल मैनेजर ऑपरेशंस नियुक्त किया है. बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि सबा करीम को कुछ बड़ी जिम्मेदारियां निभानी होंगी, जिसमें क्रिकेट विभाग को रणनीतिक दिशा देना, परिचालन योजना को लागू करना, बजट बनाना, मैच खेलने के नियमों के अनुसार स्थलों के मानकों तथा घरेलू कार्यक्रम के प्रशासन की निगरानी और निर्धारण करना होगा. बता दें कि पिछले कुछ समय से सबा करीम का नाम इस पद के लिए चल रहा था, जिससे यह नियुक्ति उम्मीद के मुताबिक रही. वैसे इस पद की दौड़ में पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी शामिल था.
सबा करीम एक जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे और वह मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को रिपोर्ट करेंगे. बीसीसीआई ने कहा कि वह बोर्ड की बैठक में जौहरी के सहायक होंगे. सितंबर में हितों के टकराव के मुद्दे पर एमवी श्रीधर के इस्तीफा देने के बाद यह महाप्रबंधक का पद खाली पड़ा हुआ था. श्रीधर पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था, लेकिन बाद में उनकी मृत्यु हो गई थी.
@BCCI announces Saba Karim as the new GM Cricket Operations – Welcome Onboard, look forward to working with you.
— Rahul Johri (@RJohri) December 23, 2017
अक्टूबर के मध्य में बीसीसीआइ ने इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. करीम को शीर्ष से लेकर घरेलू स्तर तक के खेल की और इसकी बारीकियों की काफी जानकारी है. वह एक टेस्ट और 34 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.सबा करीम को क्रिकेट अपनी आंख में चोट लगने की वजह से छोड़ना पड़ा था. वर्ष 2000 में एशिया कप के दौरान पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले की गेंद पर विकेटकीपिंग करते समय उनकी आंख पर चोट लग गई थी.
India vs Sri lanka: श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
Ashes 2017: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क का खेलना मुश्किल