नई दिल्ली. ऑड इवन को लेकर दिल्ली सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून (एनजीटी) को अपनी रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में दिल्ली सरकार ने माना है कि दूसरे हफ़्ते मे प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था. जबकि पहले हफ्ते मे प्रदूषण का स्तर कम था.
सरकार ने इसकी वजह बताते हुए लिखा है कि दूसरे हफ्ते मे प्रदूषण के ज़्यादा होने का कारण वेस्टर्न डिस्टबेंन्स, उत्तराखंड मे लगी आग और पंजाब और हरियाणा के खेतों मे लगी आग प्रमुख कारण दिल्ली सरकार ने गिनाए हैं.
दिल्ली पुलिस ने भी दी रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस ने भी एनजीटी को एक रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाडियों के 12 दिसम्बर 2014 से 2 मई 2016 तक कुल 1988 गाड़ियों के खिलाफ की जब्त करने की कारवाई की गयी है. जानकारी के एनजीटी इस मामले मे विस्तृत सुनवाई 18 मई को दोबारा करेगा.