India vs Sri lanka: श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

भारत और श्रीलंका की टीमें आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. वैसे भारत शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही टी-20 सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुका है. ऐसे में इस मैच में श्रीलंका के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है.

Advertisement
India vs Sri lanka: श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

Aanchal Pandey

  • December 24, 2017 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: भारत और श्रीलंका की टीमें आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबला खेलने के लिए आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया वैसे भारत दो मैच जीतकर पहले ही टी-20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम की नजर श्रीलंका को 3-0 से मात देकर क्लीन स्वीप करने पर होगी. इससे पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 89 रन से मात दी थी. दूसरे टी 20 मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 17.2 ओवरों में 172 रनों पर आलआउट कर दिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 260 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 35 गेंद में शतक जमाया. वहीं भारत ने कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में मेहमान टीम को 93 रन से हराया था.

ये हो सकती हैं भारत-श्रीलंका तीसरे टी20 के लिए संभावित टीम

भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), एमएस धोनी, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, बासिल थंपी, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनदकट

श्रीलंका: थिरासा परेरा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, उपुल थरंगा, कुसल परेरा, लाहिरू थिरिमाने, दानुस्का गुनाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, एसेला गुरुरत्ने, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, अकिला दानंज्या, दुसमंथा चमीरा, चतुरंगा डी सिल्वा, सदेरा समरविक्रम, सचित पथिराना.

साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, आर अश्विन और रवींद्र जेडजा को नहीं मिली जगह

विराट कोहली ने शिखर धवन के बेटे जोरावर को गोद में लेकर पंजाबी गानों पर किया डांस

Tags

Advertisement