Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जनता की कमाई को विज्ञापनों में उड़ा रही है ‘आप’ : कांग्रेस

जनता की कमाई को विज्ञापनों में उड़ा रही है ‘आप’ : कांग्रेस

आम आदमी पार्टी के विज्ञापन अभियान पर कांग्रेस पार्टी ने हमला बोला है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय माकन ने कहा, ‘दिल्ली की सरकार आम जनता की गाढ़ी कमाई को विज्ञापनों में उड़ा रही है. एक ओर तो हमारे पास सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन दूसरी ओर वे अपने विज्ञापन में इतनी बड़ी राशि खर्च कर रहे हैं.

Advertisement
  • May 16, 2016 6:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के विज्ञापन अभियान पर कांग्रेस पार्टी ने हमला बोला है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय माकन ने कहा, ‘दिल्ली की सरकार आम  जनता की गाढ़ी कमाई को विज्ञापनों में उड़ा रही है. एक ओर तो हमारे पास सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन दूसरी ओर वे अपने विज्ञापन में इतनी बड़ी राशि खर्च कर रहे हैं.’
 
लोकसभा में हाल में ही बताया गया था कि दिल्ली सरकार ने जनवरी और अप्रैल के दो चरणों में सम-विषम योजना के विज्ञापन पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए. दिल्ली सरकार ने 10 फरवरी से 11 मई तक तीन महीनों के दौरान अखबारों के विज्ञापन में करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 
 
सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में एक दिलचस्प बात यह पता चली है कि केजरीवाल सरकार से विज्ञापन छापने के लिए धन प्राप्त करने वाले प्रकाशनों में केरल, कर्नाटक, ओडिशा और तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों के दैनिक अखबार शामिल हैं. अधिवक्ता अमन पंवार के आरटीआई आवेदन पर मिले जवाब के मुताबिक दिल्ली सरकार ने 10 फरवरी से 11 मई के दौरान विज्ञापन पर करीब 14.56 करोड़ रुपये खर्च किए.
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement