Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चारा घोटाला: लालू यादव के जेल जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- सत्ता तेरा जुल्म बहुत, तो हमारी भी तैयारी है

चारा घोटाला: लालू यादव के जेल जाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- सत्ता तेरा जुल्म बहुत, तो हमारी भी तैयारी है

चारा घोटाला मामले में लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि 'सत्ता तेरा जुल्म बहुत, तो हमारी भी तैयारी है. लालू जी के साथ खड़ा एक-एक बिहारी है.' इसके अलावा उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने को कहा.

Advertisement
Lalu Yadav fodder scam
  • December 23, 2017 11:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया. फैसला आने के बाद जहां हर तरफ बयानबाजी शुरु हो गई वहीं लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसपर ट्वीट किया, ‘लालू जी जिस वर्ण और गरीबी में पैदा हुए और जिस संघर्ष के दम पर सत्ता के स्थापित गलियारों को अपने दमखम से हिलाया, वही सबसे बड़ा घोटाला है और वह उसी की सजा भुगत रहे हैं.’ इसके साथ ही तेजस्वी ने राजद के कार्यकर्ताओं कहा है कि शांति बनाए रखें और कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. वहीं एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने कहा, ‘सत्ता तेरा जुल्म बहुत, तो हमारी भी तैयारी है. लालू जी के साथ खड़ा एक-एक बिहारी है.’ वहीं इस मामले में राजद नेता मनोज झा ने इसे ‘गंदी राजनीति’ और सीबीआई को अप्रत्यक्ष रूप से ‘पिंजरे का तोता’ बताया है.

गौरतलब है कि देवघर के कोषागार से 950 करोड़ के चारे घोटाले में 89.4 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया था. इसको लेकर अदालत ने करीब 38 आरोपियों के खिलाफ चॉर्जशीट दाखिल की गई थी. ये चॉर्जशीट पहली बार 27 अक्टूबर 1997 को 34 लोगों के खिलाफ दाखिल की गई थी. वहीं दूसरी बार साल 2004 में 25 अगस्त को बाकी के 4 लोगों के खिलाफ ये चॉर्जशीट डाली गई. बता दें कि केस के ट्राइल के दौरान 11 आरोपियों की मौत हो गई. इसके अलावा 2 आरोपियों ने फैसला आने के पहले ही खुद पर लगा आरोप स्वीकार कर लिया.

चारा घोटाला केसः लालू यादव बनें कैदी नंबर-3351, बिरसा मुंडा जेल में ऐसे काटेंगे दिन

चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू ने किए ताबड़तोड़ ट्वीट, नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग, बाबा साहेब अंबेड़कर का नाम लेकर बीजेपी पर किया जोरदार हमला

Tags

Advertisement