बिग बॉस 11 में शनिवार का वीकेंड का वार में सलमान खान ने स्वैग से सभी का स्वागत किया. इसके बाद बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट को क्रिसमस का गिफ्ट भी मिला है. आज बिग बॉस के घर से एक सदस्य बाहर भी हो गया है, जहां पिछले हफ्ते हितेऩ तेजवानी बिग बॉस के घर से बेघर हो गए वहीं आज शनिवार का वीकेंड का वार में अर्शी खान घर से बेघर हो गई हैं. वहीं जाते-जाते अर्शी खान विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा को इस हफ्ते के लिए सैफ कर देती हैं.
मुंबई: बिग बॉस 11 में शनिवार का वीकेंड का वार में सलमान खान स्वैग से सभी का स्वागत करते हुए एपिसोड की शुरुआत करते हैं. कल क्रिसमस है इस खास मौके पर बिग बॉस की तरफ से सभी घरवालों को क्रिसमस गिफ्ट भी मिला. लेकिन आज शनिवार का वीकेंड का वार में बिग बॉस के घर से एक सदस्य बाहर भी हो गया है, जो कि इस सीजन का दूसरा बड़ा इविक्शन है. जी हां जहां पिछले हफ्ते हितेऩ तेजवानी बिग बॉस के घर से बेघर हो गए वहीं आज शनिवार का वीकेंड का वार में अर्शी खान घर से बेघर हो गई हैं.
बता दें कि इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. जबकि हिना खान सैफ थीं. सलमान खाऩ ने बताया कि आज बिग बॉस 11 के घर से एक सदस्य बेघर हो जाएगा. लेकिन आज के एपिसोड में जनता की लाइव वोटिंग कराई गई. सलमान खान ने सभी घरवालों को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज जनता घर में मौजूद अपऩे पसंदीदा कंटेस्टेंट को बचाने के लिए लाइव वोटिंग कर सकते हैं.
In a suprise turn of events, Arshi Khan is evicted from the #BB11 House! Will you miss her antics? RT if you're a fan!
— ColorsTV (@ColorsTV) December 23, 2017
इसके बाद सलमान खाऩ एक-एक करके सभी घरवालों की क्लास लगाते हैं. सलमान खान घरवालों से पूछते हैं कि आपको क्या लगता हैकि इस हफ्ते घर से बेघर कौन होगा तो सभी अर्शी और पुनीश का नाम लेते हैं. इसके बाद सलमान खान घरवालों को बताते हैं कि अर्शी खान घर से बेघर हो गई हैं. सलमान खान आज अर्शी खान को एक स्पेशल पावर भी देते हैं. सलमान अर्शी से कहते हैं कि आप जाते-जाते घर के किन्ही 2 सदस्यों के नाम लें जिन्हें आप अगले हफ्ते सेफ जोन में रखना चाहती हैं. इस पर अर्शी अपने इस स्पेशन पावर का इस्तेमाल करते हुए विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा का नाम लेती हैं. वहीं अर्शी खान शिल्पा शिंदे के बारे में कहती हैं कि वो शिल्पा को बिग बॉस 11 का विनर बनते हुए देखना चाहती हैं.
Bigg Boss11: विकास गुप्ता का मजाक उड़ाने पर भड़के उनके भाई, हिना खान को लेकर कही दी ये बड़ी बात
https://youtu.be/3NUpbjmtTEo