Advertisement
  • होम
  • खेल
  • धोनी का करियर वाकई खत्म होने पर है या वे पलटवार करेंगे!

धोनी का करियर वाकई खत्म होने पर है या वे पलटवार करेंगे!

एक ऐसी शख्सियत है जिसने पिछले 9 साल में वो कर दिखाया जो हिंदुस्तानी मीडिल क्लास लोगों का सबसे बड़ा सपना होता है. महेंद्र सिंह धोनी ये नाम कभी क्रिकेट के मैदान में जीत की गारंटी था जब टीम मुसीबत में होती तो धोनी कोई जादू कर जाते.

Advertisement
  • May 15, 2016 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. एक ऐसी शख्सियत है जिसने पिछले 9 साल में वो कर दिखाया जो हिंदुस्तानी मीडिल क्लास लोगों का सबसे बड़ा सपना होता है. महेंद्र सिंह धोनी ये नाम कभी क्रिकेट के मैदान में जीत की गारंटी था जब टीम मुसीबत में होती तो धोनी कोई जादू कर जाते. 
 
सवाल उठ रहा है कि पिछले लगभग 9 साल से अपनी कप्तानी में एक से बढ़कर एक जादूगरी दिखाने वाले धोनी का सूरज अब डूबने की तरफ है. बता दें कि विराट टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं और मौजूदा समय में वो दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज़ हैं. लेकिन क्या विराट धोनी की तरह टीम को INSPIRE कर सकते हैं. ये ऐसा सवाल है जिस पर टिका है भारतीय क्रिकेट का भविष्य.
 
सवाल अहम है कि क्या अभी विराट को वनडे और t-20 का कप्तान बनाने के लिए थोड़ा और समय देना चाहिए. ये ऐसी दुविधा है जो धोनी को जीवनदान दे सकती है.
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘इस हफ्ते’ में आज दिखाया है कि क्या धोनी का करियर वाकई खत्म होने की कगार पर है या फिर हमेशा की तरह वे जबरदस्त पलटवार करेंगे.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो
 

Tags

Advertisement