Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 1: शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने पहले दिन ही धुआंधार कमाई कर ली है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यशराज फिल्म्स की इस फिल्म ने 34 करोड़ रुपए कमाकर ओपिनिंग डे कलेक्शन का इस साल का सारा रिकार्ड तोड़ दिया है. फिल्म क्रिटिक्स का अनुमान है कि 'टाइगर जिंदा है' का वीकेंड कलेक्शन आसानी से 100 करोड़ के पार चला जाएगा. सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी है इसलिए सलमान की टाइगर जिंदा है को बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ने के लिए वीकेंड के नाम पर तीन के बदले चार दिन मिल गए हैं. नए साल वाले वीकेंड पर भी कोई बड़ी रिलीज नहीं है इसलिए नया साल भी सलमान के लिए धनवर्षा वाला होगा.
नई दिल्लीः बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने रिलीज के पहले दिन ही जबरदस्त कमाई की है. एक्सपर्ट्स के अनुसार के अनुसार क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर रिलीज हुई टाइगर जिंदा ने करीब 34 करोड़ रुपये तक कमाई कर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी गोलमाल अगेन के पहले दिन की कमाई 30 करोड़ वाला रिकार्ड तोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस फिगर आ गई है जिससे पता चलता है कि टाइगर जिंदा है ने पहले दिन 33.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. अजय देवगन की गोलमाल अगेन का ओपनिंग डे यानी पहले दिन का कलेक्शन 30.14 करोड़ रहा था. बाहुबली 2 की हिन्दी वर्जन का ओपनिंग कलेक्शन 41 करोड़ था जिस रिकार्ड को इस साल कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई. लेकिन जितने करोड़ों खर्च करके बाहुबली 2 बनाई गई थी उसके सामने टाइगर जिंदा है का खर्च कहीं नहीं टिकता और तब पहले दिन फिल्म 34 करोड़ पर पहुंच गई जो सलमान खान का दर्शकों के दिल पर बोल रहा करिश्मा है.
2017 की टॉप 5 कमाई वाली हिन्दी फिल्मों में सलमान खान की 2, अजय देवगन और शाहरुख की 1-1 फिल्म
यशराज फिल्म्स के बैनर तले अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर टाइगर जिंदा है के पहले दिन 34 करोड़ कमाने के बाद 2017 में रिलीज हुई हिन्दी फिल्मों के पहले दिन की कमाई के हिसाब से जो टॉप 5 लिस्ट है उसमें दबंग खान यानी सलमान खान की 2 फिल्में हैं. इस लिस्ट में सलमान खान की टाइगर जिंदा है और ट्यूबलाइट है. लिस्ट में 41 करोड़ की ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ बाहुबली 2 पहले नंबर पर, 33.75 करोड़ की पहले दिन की कमाई के साथ टाइगर जिंदा है दूसरे नंबर पर, 30.14 करोड़ की ओपनिंग कमाई के साथ गोलमाल अगेन तीसरे नंबर पर, 21.15 करोड़ की फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ट्यूबलाइट चौथे नंबर पर और 20.42 करोड़ की फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कमाई के साथ शाहरुख खान की रईस पांचवें नंबर पर है.
रिलीज के पहले दिन की कमाई में अव्वल रहने वाली टॉप टेन फिल्मों में सलमान की ही तीन फिल्में शामिल रही हैं जिसमें सबसे पहले प्रेम रतन धन पायो है जिसने पहले दिन 40.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सलमान की सुल्तान का ओपिनिंग डे कलेक्शन 36.54 करोड़ रुपये रहा था जबकि तीसरे नंबर पर एक था टाइगर है जिसने 32.93 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह सलमान ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में अपनी ही एक फिल्म और टाइगर जिंदा है सीरीज की प्रीक्वल या पहली फिल्म एक था टाइगर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
2014 की दिवाली पर रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हैपी न्यू ईयर का ओपिनिंग डे रिकार्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. हैपी न्यू ईयर ने रिलीज के पहले दिन ही 44.97 करोड़ रुपये कमाए थे. 2017 में ओपिनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकार्ड बाहुबली 2 के पास है. वैसे बाहुबली 2 हिंदी के अलावा तेलगु और मलयालम में भी रिलीज हुई थी लेकिन 41 करोड़ की कमाई हिन्दी वाली बाहुबली 2 की ही थी.
विदेशों में भी टाइगर जिंदा है का स्वैग से स्वागत
सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है विदेशों में भी दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में धमाकेदार ओपनिंग कर पहले दिन 6.08 करोड़ रुपये कमाए. वहीं कुवैत में फिल्म बैन होने से वहां फिल्म को 2 लाख का नुकसान हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी भाईजान की फिल्म जमकर कमाई कर रही है.
Tiger ROARS… Flexes its muscles at the BO and takes an EXTRAORDINARY start… #TigerZindaHai Fri ₹ 33.75 cr. India biz. 4600 screens.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2017
Top 5 openers – 2017:
1 #Baahubali2 [dubbed Hindi version] ₹ 41 cr
2 #TigerZindaHai ₹ 33.75 cr
3 #GolmaalAgain ₹ 30.14 cr
4 #Tubelight ₹ 21.15 cr
5 #Raees ₹ 20.42 cr— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2017
#TigerZindaHai embarks on a MASSIVE START in Australia and New Zealand…
AUSTRALIA: Debuts at No 7 position… Fri A$ 203,882 [₹ 1.01 cr].
NEW ZEALAND: Debuts at No 4 position… Fri NZ$ 85,797 [₹ 38.54 lakhs].@Rentrak— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2017
#TigerZindaHai takes a HUMONGOUS START in UAE-GCC… Thu $ 950,000+ [₹ 6.08 cr]… Since the film is banned in Kuwait, the loss is approx $ 200,000.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2017
वीकेंड में नए रिकार्ड्स बना सकती है फिल्म
फिल्म क्रिटिक्स और जानकारों की मानें तो फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिलेगा. फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. करीब 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा. फिल्म में सलमान खान के दमदार एक्शन के साथ-साथ कैटरीना कैफ के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें- Tiger Zinda Hai Unknown facts: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है से जुड़े 10 अनसुने किस्से
ट्वीटर पर लोगों ने सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है का किया स्वैग से स्वागत