दिल्ली के जाम में फंसीं हुमा कुरैशी तो बोलीं- एक से ज्यादा कार वालों पर और टैक्स लगाओ

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी दिल्ली के जाम में करीब 45 मिनट फंसी रहीं. जिसके बाद हुमा ने गुस्से में ट्वीट किया कि दिल्ली में जाम को लेकर उपाय ढूंढने चाहिए. साथ ही उन्होंने इशारा किया कि हो सके तो दिल्ली में एक कार से ज्यादा पर और टैक्स अप्लायी करना चाहिए. हुमा के इस ट्वीट के बाद इंकार और हजार ख्वाहिशें ऐसी फिल्म के डॉयरेक्टर सुधीर मिश्रा ने भी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
दिल्ली के जाम में फंसीं हुमा कुरैशी तो बोलीं- एक से ज्यादा कार वालों पर और टैक्स लगाओ

Aanchal Pandey

  • December 22, 2017 11:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बॉलीवुड की अभिनेत्री हुमा कुरैशी शुक्रवार दिल्ली में एक इवेंट के लिये आई. इस दौरान हुमा ने दिल्ली के जाम को लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें वो दिल्ली के जाम को लेकर भड़की हुई नजर आई. बदलापुर फिल्म में काम कर चुकीं हुमा कुरैशी ने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली के जाम की वजह से 15 मिनट की दूरी 45 मिनट में तय की. हुमा ने लिखा कि हमें इस समस्या का हल चाहिए. बेशक वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट हो, ऑड ईवन हो, या एक कार से ज्यादा रखने वालों से और टैक्स वसूले.

हुमा कुरैशी ने दिल्ली जाम को लेकर काफी सख्त रुख रखते हुए ये ट्वीट किया. हुमा कुरैशी के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने हुमा की सराहना की तो कुछ ने हुमा को ही आलोचना करना शुरू कर दी. एक यूजर ने हुमा को कोसते हुए कहा कि मैडम अगर आप को इतनी ही चिंता है तो तुम्हें भी साइकिल का प्रयोग करना चाहिए. जबकि एक यूजर ने हुमा के व्यू से सहमत हुए कहा कि आप सही कह रही हैं और सरकार को इस गंभीर समस्या के लिये सख्त कदम उठाने चाहिए. इसी तरह एक यूजर ने लिखा कि अगर आप बैंगलुरु आएंगी तो दिल्ली को आलोचना करना भूल जाएंगी.

हुमा कुरैशी के पोस्ट को डॉयरेक्टर सुधीर मिश्रा ने भी प्रतिक्रिया दी. इंकार, हजारों ख्वाहिशें ऐसी फिल्में के सफल डॉयरेक्टर सुधीर मिश्रा ने हुमा के पोस्ट के रिप्लाई में एक ट्वीट किया. सुधीर ने लिखा कि ये सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है बल्कि सभी राज्यों का एक सा हाल है जाम के मामले में. हुमा ने सुधीर को पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि लेकिन देश की राजधानी होने के नाते और दिल्ली इंडिया को लीड करती है लेकिन इस क्षेत्र में दिल्ली काफी पीछे है.

 

ये भी पढ़े

बॉलीवुड में एंट्री से पहले कुछ इस तरह ऑडिशन देते फिरते थे कृति, दिशा, हुमा और आयुष्मान

Tiger zinda hai review: फिल्म की कहानी के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ का अभिनय है धमाकेदार

https://www.youtube.com/watch?v=4_a_7sqUqgU

 

Tags

Advertisement