Advertisement

गुरु मंत्र: चंद्र का ये योग मां के सुखों में लाता है कमी

इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में चंद्र ग्रह विषय पर चर्चा की गयी. इसके अलावा शो में चंद्र का कौन सा योग खुदकुशी के लिए उकसाता है, चंद्र का कौन-सा दोष नौकरी के लिए मजबूर करता है, चंद्र का कौन सा योग मां के सुखों में कमी लाता है ये अहम् विषय रहे. अगर आप भी गुरु विशिष्ठ जी से कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र से जुड़े.

Advertisement
Guru mantra
  • December 22, 2017 10:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में चंद्र ग्रह पर बात की गयी. चंद्र ग्रह जन्मकुंडली को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण होता है. अगर चंद्र ग्रह मजबूत नहीं होता है तो जिंदगी में काफी नुकसान होता है. इसी तरह जब चंद्र और शनि का मेल हो जाता है तो व्यक्ति विपरीत लिंग की ओर बहुत आकर्षित हो जाता है. ऐसे में किसी भी हालात में बस अपनी पसंद को पाना चाहते हैं इस स्थिति में इंसान गलत काम को भी अंजाम देता है. ऐसे में ग्रह का ये योग बहुत खतरान होता है. इसी तरह चंद्र की दूसरी स्थिति ये होती है कि चंद्र और शनि का मेल अगर पापी ग्रह के स्थान पर बैठ जाए तो इंसान का व्यवहार काफी बदल जाता है. इसीलिए आज गुरु मंत्र में चंद्र ग्रह को कैसे मजबूत किया जाए.

आज गुरु मंत्र शो में चंद्र का कौन सा योग खुदकुशी के लिए उकसाता है, चंद्र का कौन-सा दोष नौकरी के लिए मजबूर करता है, चंद्र का कौन सा योग मां के सुखों में कमी लाता है और इन विषयों से जुड़े अचूक उपाय भी बताये जाएंगे. बता दें 43 दिनों तक रेत से मंदिर में देना. एक छोटा सा उपाय है जिसे अपना कर आप चंद्र ग्रह को मजबूत कर सकते हैं. इसी तरह के उपाय जानने के लिए पूरा शो वीडियो में देखें. इंडिया न्यूज के इस खास प्रोग्राम से आप जुड़ कर अपने किसी भी सवाल के जवाब पा सकते हैं. आपके जवाब देंगे इंडिया न्यूज के शो गुरु मंत्र में गुरु विशिष्ठ जी.

22 दिसंबर 2017 गुरु मंत्र शो वीडियो में देखें

फैमिली गुरु: ये लक्ष्मी यंत्र आपको 2018 में दिलाएगा सुख और समृदि

गुरु मंत्र: कुंडली में सूर्य को मजबूत करने वाले ये हैं अचूक उपाय

Tags

Advertisement