श्रीनगर. भारतीय सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के बारमुला से जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर को गिरफ्तार किया है. जैश के कमांडर अब्दुल रहमान के पास भारतीय आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पठानकोट हमले में भी अब्दुल रहमान का हाथ था.
पुलिस ने बताया है कि अब्दुल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का नागरिक है, जो कथित रूप से जम्मू-कश्मीर में जैश के आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहा था.
पुलिस ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार किया गया कमांडर मुजफ्फराबाद का रहने वाला है और इस साल फरवरी महीने में ही यहां आया था. इस आतंकवादी को जैश के छह लोगों के समूह में शामिल फिदायीन बताया गया है. जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
अब्दुल के पास से जो आधार कार्ड बरामद हुआ है उसमें उसका नाम शबीर अहमद खान लिखा हुआ है और पिता का नाम गुलाम रसूल खान. कार्ड का नंबर 647856225315 है. पुलिस आधार कार्ड की सत्यता की जांच कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्ड फर्जी भी हो सकता है.