Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger zinda hai review: फिल्म की कहानी के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ का अभिनय है धमाकेदार

Tiger zinda hai review: फिल्म की कहानी के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ का अभिनय है धमाकेदार

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का फिल्म रिव्यू आ गया है. फिल्म की कहानी जहां दमदार है जो वहीं सलमान और कैटरीना कैफ का अभिनय आपको बेहतरीन लगेगा. सलमान की फिल्में जहां उन पर ही फोकस रहती है तो इस फिल्म में आपको ये देखने को नहीं मिलेगा, बल्कि कैटरीना कैफ यानी जोया के किरदार के साथ भी निर्देशक अली अब्बास जफर ने काफी इंसाफ किया है.

Advertisement
Tiger Zinda Hai review
  • December 22, 2017 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं. फैंस को सलमान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है टाइगर जिंदा है भारत में रिलीज होने से पहले UAE में एक दिन पहले रिलीज हो गई है. समीक्षकों ने तो पहले ही फिल्म 10 में से 10 नंबर दे दिए है. ये दावा किया है कि टाइगर जिंदा है इस साल की ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित होगी. फिल्म का पहला रिव्यू आ गया है फिल्म की कहानी बेहतरीन है अच्छी इंटरटेनमेंट फिल्म के साथ ये जबरदस्त एक्शन पैड फिल्म है. फिल्म में आपको एक नहीं बल्कि छोटी छोटी कई कहानियां देखने को मिलेगी. सलमान खान के अभिनय की तो इसमें जितनी तारीफ की जाए कम है. सुल्तान से इस फिल्म की तुलना करना गलत होगा, क्योंकि इसमें एक्शन का भरमार है. सलमान खान इस फिल्म में सिर्फ अपनी बॉडी दिखाने पर जोर नहीं दे रहे हैं बल्कि दमादार अभिनय पर भी उनका काफी ध्यान है.

वहीं बात कैटरीना कैफ की करें तो इस फिल्म में उन्होंने ये साबित कर दिया की अभिनय के मामले में उनका भी कोई जवाब नहीं है. सलमान खान की फिल्मों में आमतौर पर आपने देखा होगा कि पूरी फिल्म उन पर ही फोकस नजर आती है. एक्ट्रेस को ज्यादा कुछ करने को मिलता नहीं है लेकिन फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कैटरीना के किरदार के साथ इंसाफ की है. फिल्म में वो न सिर्फ जोया के रोल में सलमान की पत्नी का किरदार निभा रही हैं बल्कि भरपूर एक्शन के साथ वो कई मौकों पर टाइगर को बचाती हुई भी दिखाई दे रही है. हाथ में गन थामे कैटरीना आपको कई सीन में दिखाई दे जाएंगी. कुल मिला कर कहा जाए तो फिल्म में वो बतौर पावर वुमन दिखाई दे रही है. कहा जा सकता है कि अब तक की फिल्मों में ये कैटरीना का जबरदस्त अभिनय होगा. फिल्म आखिरी तक अपने कहानी के साथ आपको बांधे रखेगी.

पांच साल पहले सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘एक था टाइगर रिलीज हुई थी’ इस फिल्म में कैटरीना का इतना इतना मैच्योर अभिनय नहीं था हालांकि सलमान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने अच्छे नंबर दिए थे. लेकिन ‘टाइगर जिंदा है’ में डबल धमाल है. सलमान कैटरीना की जोड़ी फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में भी नजर आई थीं लेकिन इन फिल्मों के मुकाबले अगर आप सलमान और कैटरीना को ‘टाइगर जिंदा है’ में देखेंगे तो शायद ये जोड़ी आपका दिल जीत ले. फिल्म में इस्लामिक स्टेट जैसे दिखने वाले टेरेरिस्ट के खात्मे के लिए भारत की ओर से सलमान और पाकिस्तान की ओर से कैटरीना मिलकर मुकाबला करते हैं. इस वजह से भी फिल्म काफी एक्साइटेड करती है.

फिल्म के दो गाने पहले रिलीज हो चुके हैं. पहला गाना स्वैग से स्वागत को यूट्यूब पर 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा, वहीं दूसरा रोमांटिक गाना दिल दियां गलां भी रिलीज हो चुका है, इस गाने को 20 मिलियन हिट मिल चुके हैं. बाकी के गानों को आप फिल्म में देख सकते हैं. अब देखना होगा कि ट्रेड पंडितों ने फिल्म को लेकर जो अनुमान लगाया था कि टाइगर जिंदा है पहले हफ्ते में 300 करोड़ रूपए का आंकड़ा छू लेगी वो कितना सही साबित होता है, हालांकि फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग में कमाल ती तेजी देखने को मिली.

कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर दादी के साथ शेयर की फोटो, तो फैंस ने ये CUTE कमेंट

सलमान खान के बहनोई आयूष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्री की टीम पहुंची गुजरात

 

Tags

Advertisement