एक-दो बार नहीं, अब तक 24 बार आखिरी गेंद पर छक्‍का जड़ चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के बेस्ट फिनिशर में होती है. धोनी ने टीम इंडिया को कई बड़े मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण मुसिबत से निकाला है. ऐसा ही कारनामा उन्होंने टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ कटक में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में किया

Advertisement
एक-दो बार नहीं, अब तक 24 बार आखिरी गेंद पर छक्‍का जड़ चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी

Aanchal Pandey

  • December 22, 2017 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कटक: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के बेस्ट फिनिशर में होती है. धोनी ने टीम इंडिया को कई बड़े मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण मुसिबत से निकाला है और मैच जिताए हैं. ऐसा ही कारनामा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कटक में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में किया. इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 93 रन से मात दी. श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया. साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की, जिन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर डेथ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की. धोनी ने इस मैच में 22 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके और आखिरी गेंद पर एक छक्का जड़ा. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब धोनी ने छक्का लगाकर पारी या मैच का अंत किया हो. धोनी 24 बार छक्का लगाकर मैच फिनिश कर चुके हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 13 बार वनडे में आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा है. जिनमें से 9 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने ऐसा कारनामा किया है. जबकि 8 बार उन्होंने टी20 में छक्के से मैच का अंत किया है, जिसमें तीन बार लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने ऐसा किया है. वहीं धोनी तीन बार टेस्ट क्रिकेट में भी पारी का अंत छक्के के साथ कर चुके हैं जिनमें से एक बार लक्ष्य का पीछे करते हुए उन्होंने ऐसा किया है. इन सब बातों के बीच खास बात ये है कि धोनी के बल्ले से 24 मैचों की आखिरी गेंद पर जब-जब छक्का लगाया गया है उनमें से भारत को 22 में जीत मिली है.

 

रोहित शर्मा ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को नंबर चार के स्थान पर भेजने का निर्णय टीम प्रबंधन का था और उन्होंने साबित कर दिया की वह इस क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आदर्श बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा कि धोनी ने टीम इंडिया को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए कई मैच जिताए हैं. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि धोनी ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वाकई में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से धोनी मैच को खत्म करते आए हैं.

बता दें इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया था. पहाड़ जैसे रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 16 ओवर में महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई.  टीम इंडिया की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए. युजवेंद्र चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

महेंद्र सिंह धोनी के शॉट पर बाल-बाल बचे केएल राहुल, मैदान पर गिरे

India vs Sri Lanka, 2nd T20 Match Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

https://youtu.be/0elT38d8BhI

Tags

Advertisement