नहीं रहीं दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला जोन्स

दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र का खिताब रखने वाली सुसन्ना मुशत जोन्स का 116 साल की उम्र में निधन हो गया है. जोन्स 19 वीं सदी में पैदा हुई अंतिम अमेरिकी नागरिक भी थी. रिपोर्ट्स के मुतबाकि छह जुलाई, 1899 को पैदा हुईं जोन्स का गुरुवार को बु्रकलिन में एक नर्सिंग होम में निधन हो गया, जहां वह तीन दशकों से रह रही थीं.

Advertisement
नहीं रहीं दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला जोन्स

Admin

  • May 14, 2016 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
न्यूयार्क. दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र का खिताब रखने वाली सुसन्ना मुशत जोन्स का 116 साल की उम्र में निधन हो गया है. जोन्स 19 वीं सदी में पैदा हुई अंतिम अमेरिकी नागरिक भी थी. रिपोर्ट्स के मुतबाकि छह जुलाई, 1899 को पैदा हुईं जोन्स का गुरुवार को बु्रकलिन में एक नर्सिंग होम में निधन हो गया, जहां वह तीन दशकों से रह रही थीं.
 
परिवारवाले के मुताबिक उनकी लंबी उम्र के पीछे का राज यह था कि वह मद्यपान, धूम्रपान या पार्टीबाजी से बिल्कुल दूर थीं. पारिवारिक सदस्य ने कहा कि बचपन में वह ताजे फल और सब्जियां खाती थीं, जिसने उन्हें स्वस्थ रहने में मदद की.
 

Tags

Advertisement