एग्जाम से पहले वाट्सऐप पर पॉलीटेक्निक का पेपर लीक

शुक्रवार को पॉलीटेक्निक फर्स्ट ईयर के एप्लाइड फिजिक्स का पेपर एग्जाम से पहले वॉट्सऐप पर लीक हो गया, जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई. विद्यार्थी जब सेंटर में पेपर देने के लिए पहुंचे तब वहां मिले पेपर से लीक हुए पेपर को मिलाने के बाद यह बात सामने आई.

Advertisement
एग्जाम से पहले वाट्सऐप पर पॉलीटेक्निक का पेपर लीक

Admin

  • May 14, 2016 6:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. शुक्रवार को पॉलीटेक्निक फर्स्ट ईयर के एप्लाइड फिजिक्स का पेपर एग्जाम से पहले वॉट्सऐप पर लीक हो गया, जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई. विद्यार्थी जब सेंटर में पेपर देने के लिए पहुंचे तब वहां मिले पेपर से लीक हुए पेपर को मिलाने के बाद यह बात सामने आई.
 
एग्जाम रद्द करने के बाद अधिकारियों ने कहा है कि परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. 12 अप्रैल से पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं चल रही हैं. शुक्रवार को दूसरी पाली में फर्स्ट ईयर अप्लाइड फिजिक्स का एग्जाम होने वाला था. सुबह 7:30 बजे ही  डीएन पॉलीटेक्निक-मेरठ के वीरेंद्र आर्य ने प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एसके सिंह को पेपर लीक होने की जानकारी दी.
 
बता दें कि वॉट्सऐप पर लीक हुए पेपर में हाथ से सवाल लिखे गए थे. एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे पहले जब लिफाफा खोला गया तो पेपर आउट होने की पुष्टी हो गई. इसके बाद परीक्षा कैंसिल कर दी गई.
 
प्रमुख सचिव ने विशेष सचिव याद अली, अपर निदेशक आरसी राजपूत और सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा एफआर खान की सदस्यता में कमिटी बनाकर एक हफ्ते में मामले की  रिपोर्ट मांगी है 

Tags

Advertisement