जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत, अगले हफ्ते दस्तक दे सकता है मानसून!

गर्मी और सूखे से जूझ रही देश की जनता को जल्द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल खाड़ी में साइक्लोन बनने की आशंका गहरा रही है. 14 मई को श्रीलंका के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा.

Advertisement
जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत, अगले हफ्ते दस्तक दे सकता है मानसून!

Admin

  • May 14, 2016 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. गर्मी और सूखे से जूझ रही देश की जनता को जल्द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल खाड़ी में साइक्लोन बनने की आशंका गहरा रही है. 14 मई को श्रीलंका के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा. इसकी वजह से तमिलनाडु के पास समंदर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. कम दबाव का क्षेत्र 16 मई तक और ज्यादा ताकतवर होकर डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा.
 
इससे अंडमान-निकोबार में मानसून की बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वेदर सिस्टम के डिप्रेशन बनने के बाद ये सिस्टम और ज्यादा ताकतवर हो जाएगा, जिससे इसे साइक्लोन में तब्दील होने की खासी संभावना है. इसी आशंका सिलसिले में मौसम विभाग ने तमिलनाडु के मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी है.
 
मौसम विभाग का कहना है कि श्रीलंका के आसपास मानसूनी हवाओं का सिलसिला जल्द ही शुरू हो जाएगा. मानसून की हवाएं बंगाल की खाड़ी में और ज्यादा ताकतवर हो जाएंगी. इससे बारिश को तरस रहे अंडमान निकोबार में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इसी के साथ मानसून भारत में 16 या 17 तारीख तक दस्तक दे देगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बनने जा रहे इस वेदर सिस्टम से तमिलनाडु में 16 तारीख को जोरदार बारिश की संभावना है. खास बात ये है कि 16 मई को तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
 
 

Tags

Advertisement