पाकिस्तान में कैदी भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर अभी अंतर्राष्ट्रीय आदालत का फैसला आना बाकी है. फिलहाल पाकिस्तान ने जाधव से मिलने के लिए उनकी मां और पत्नी का वीजा जारी कर दिया है. 25 दिसंबर को इनकी मुलाकात कराई जा सकती है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान में कैद भारतीय कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को उससे मिलने की इजाजत दिए जाने के बाद दोनों का वीजा भी जारी कर दिया गया है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने जानकारी दी है दोनों ही 25 को कुलभूषण जाधव से मुलाकात कर सकेंगी. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, ‘नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने कमांडर जाधव की मां और पत्नी को वीजा जारी किया, ताकि वे उनसे मुलाकात के लिए इस्लामाबाद आ सकें.’ बता दें कि इस साल अप्रैल में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को आतंकवाद और जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. पाक के इस फैसले के बाद भारत ने जाधव के बचाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय अदालत का रुख किया था. ऐसे में भारत की अपील पर फैसला आने तक अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण को सुनाई गई सजा पर रोक लगा दी थी.
कुलभूषण की मां और पत्नी की उससे मुलाकात पर सहमति जताते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि उनके साथ भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को भी जाने दिया जाएगा. जाधव की पत्नी और मां का वीजा जारी करने को लेकर पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह ही दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग को आदेश दिया था.
दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके सुरक्षाबलों में साल 2016 में 3 मार्च को बलूचिस्तान से कुलभूषण जाधव को तब गिरफ्तार किया था जब वह ईरान से पाक सीमा में दाखिल हुआ. जबकि इस मामले में भारत का बयान है कि भारतीय नौसेना से रिटायर कुलभूषण को ईरान से अगवा किया गया.
कुलभूषण जाधव मामला: फांसी पर अब पाक आर्मी चीफ केरेंगे फैसला, मिलिट्री कोर्ट ने खारिज की दया याचिका