Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Virushka Wedding photos: 55 खूबसूरत फोटो में देखिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक जोड़ी

Virushka Wedding photos: 55 खूबसूरत फोटो में देखिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक जोड़ी

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ की अनुष्का- विराट की हो गईं. शादी के बाद दोनों अपने हनीमून के लिए रोम चले गए जहां से अनुष्का ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर की जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. आपको बता दें कि अनुष्का ने लंबे अफेयर के बाद विराट कोहली से शादी रचाई है.

Advertisement
Virat Kohli and Anushka Sharma
  • December 21, 2017 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई : फैंस की नजरों से दूर अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली संग 11 दिसंबर को शादी रचाई. इस शादी में दोनों के परिवार वालों के अलावा कुछ खास दोस्तों ने शिरकत की. सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ की अनुष्का विराट की हो गईं. शादी के बाद दोनों अपने हनीमून के लिए रोम चले गए जहां से अनुष्का ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर की जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. आपको बता दें कि अनुष्का ने लंबे अफेयर के बाद विराट कोहली से शादी रचाई है. दोनों के ब्रेकअप और मनमुटाव की खबरों मीडिया में खूब आई लेकिन ये सभी टोटल बकवास साबित हुईं.

21 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने परिवार वालों और कुछ खास मेहमानों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है. दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी रिसेप्शन पार्टी का इंविटेशन देने पहुंचे थे जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस पार्टी की तैयारी जोर शोर से चल रही है. दिल्ली में होने वाले विरुष्‍का के रिसेप्शन का वेन्‍यू शानदार ताज डिप्लोमेटिक एंक्लेव है. यहां अलग अलग कुल 11 पार्टी वेन्यू हैं जिनमें से विराट-अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन दरबार हॉल में किया जाएगा. मुगलई शान लिए दरबार हॉल में एक साथ 1000 मेहमान आ सकते हैं.

दिल्‍ली के बाद अगला रिसेप्‍शन 26 दिसंबर को मुंबई में होगा जिसमें क्र‍िकेट और बॉलीवुड के तमाम बड़े चेहरों के शामिल होने की चर्चा है. हाल रही में महेश भट्ट ने रिसेप्शन पार्टी का इंविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इकोफ्रेडली इस कार्ड को सभी ने खूब पसंद किया.

अनुष्का-विराट की खूबसूरत जोड़ी

 

शादी की रस्म अदा करते विराट कोहली

 

अनुष्का शर्मा ने रचाई शादी

परिवार के साथ अनुष्का-विराट

अनुष्का शर्मा की शादी

विराट-अनुष्का की खूबसूरत फोटो

अनुष्का बनीं खूबसूरत दुल्हन

लाल साड़ी में विराट के साथ अनुष्का लग रही हैं बेहद खूबसूरत

  

Video: फिल्में छोड़ क्या काला जादू करने लगी हैं सोनाक्षी सिन्हा ?

अर्शी खान की आलमारी से पापा को मिला कंडोम, शर्म के मारे उठाया ये कदम

https://www.youtube.com/watch?v=Ha3WCbl7S7s&t=63s

 

 

Tags

Advertisement