नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने गवर्नर के रूप में दूसरी बार भी काम करने में रुचि जताते हुए कहा है कि उन्हें अपना काम करना अच्छा लगा, लेकिन अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी है. उन्होंने यह बात एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कही.
राजन ने कहा, ‘चीजों को और भी बेहतर बनाने के लिए अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है, मैंने अपने काम के हर क्षण को एन्जॉय किया है’. राजन का गवर्नर के रूप में तीन साल का सत्र सितंबर में खत्म होने वाला है.
बता दें कि राजन का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उनके ऊपर सख्त टिप्पणी की थी. स्वामी ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि राजन भारत के लिए सही नहीं है, उन्हें शिकागो भेज देना चाहिए’.