अगले 5 साल में मल्टीनेशनल कंपनियां करेंगी शीर्षासन: बाबा रामदेव

उज्जैन के निनौरा में चल रहे वैचारिक कुंभ को योगगुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपनी खडाऊ दिखाते हुए कहा कि अगले 5 साल में मल्टीनेशनल कंपनियां स्वदेशी उत्पादों के सामने शीर्षासन करते हुए नजर आएंगी.

Advertisement
अगले 5 साल में मल्टीनेशनल कंपनियां करेंगी शीर्षासन: बाबा रामदेव

Admin

  • May 13, 2016 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
भोपाल. उज्जैन के निनौरा में चल रहे वैचारिक कुंभ को योगगुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपनी खडाऊ दिखाते हुए कहा कि अगले 5 साल में मल्टीनेशनल कंपनियां स्वदेशी उत्पादों के सामने शीर्षासन करते हुए नजर आएंगी.
 
उन्होंने आगे कहा कि पतंजलि संस्थान 500 करोड़ की लागत से देश में 4 गौ अनुसंधान केंद्र खोलेगा जिनमें से एक मध्य प्रदेश में भी होगा. बाबा ने बुनकरों पर बोलते हुए कहा कि आज से मैं संकल्प लेता हूं कि हाथ से बुना हुआ सूती कपड़ा ही पहनूंगा.
 
वहीं उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि यदि वे कुटीर उद्योग की ओर बढ़ना चाहते हैं और साबुन, शैप्पू जैसी चीजों का प्रशिक्षण चाहते हैं तो वे उन्हें प्रशिक्षित करेंगे.

Tags

Advertisement