हैदराबाद. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान उतरा है. एंटोनोव एएन-225 नामक इस विमान में 6 इंजन लगे हैं और यह अब तक का सबसे भारी विमान है.
यह विमान 600 टन वजन के साथ उड़ान भरने में सक्षम है. साथ ही इसमें 113 टन का जेनरेटर लगा है. इस विमान में 1,500 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं. यह 10 ब्रिटिश टैंक को लेकर उड़ान भर सकता है. इस विमान का इस्तेमाल स्पेसशिप ले जाने के लिए नासा भी कर चुका है.
बता दें कि एएन-225 ने यूक्रेन के कीव एटरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के लिए उड़ान भरा था, लेकिन भारी वजन होने के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट पर इसे उतारा गया.