हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की रेस में धूमल के साथ-साथ जयराम ठाकुर, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर भी

हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस उलझन में है कि यहां किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए. हिमाचल में भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम सिंह धूमल ही चुनाव हार गए जिसके बाद से उनके अलावा जयराम ठाकुर, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर के नामों पर भी विचार किया जा रहा है.

Advertisement
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की रेस में धूमल के साथ-साथ जयराम ठाकुर, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर भी

Aanchal Pandey

  • December 20, 2017 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

शिमला. दो राज्यों में कांग्रेस को करारी मात देने वाली BJP गुजरात में मुख्यमंत्री चुनने को लेकर अभी कोई हड़बड़ी नहीं दिखाना चाहती क्योंकि उसकी वरियता अभी हिमाचल प्रदेश है. ऐसे में 21 दिसंबर को राज्य में विधायक दल की बैठक होनी है जहां हिमाचल का CM तय किया जाएगा. इस दौड़ में प्रेम कुमार धुमिल, जेपी नड्डा, जयराम ठाकुर के अलावा अनुराग ठाकुर भी शामिल हैं. भाजपा ने एक साथ दो राज्यों में जीत की परचम जरूर लहराया है लेकिन जहां एक ओर गुजरात में उसे कम सीटें मिली हैं तो वहीं हिमाचल प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम सिंह धूमल ही चुनाव हार गए हैं. गौरतलब है कि भाजपा ने हिमाचल में मतदान से ठीक पहले प्रेम कुमार धुमिल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था लेकिन राज्य में पार्टी के जीतने के बावजूद सुजानपुर से खड़े हुए प्रेम कुमार धुमिल चुनाव हार गए जिस वजह से अन्य नामों पर विचार किया जाने लगा.

धुमिल के अलावा राजेंद्र नगर से उनके समधि गुलाब सिंह भी चुनाव हार गए. जेपी नड्डा की बात करें तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाने पर उन्हें चुनाव समिति, संसदीय बोर्ड और कई अन्य अहम पदों से हटाना होगा. वहीं जयराम ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, और राजीव बिंदल को जीत के बाद दिल्ली बुलाए जाने से संशय बढ़ गया है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात का मुख्यमंत्री तय करने की जिम्मेदारी वित्त मंत्री अरुण जेटली को जबकि हिमाचल प्रदेश के लिए ये काम रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा है. इसके अलावा यह भी खबर है कि गुजरात में 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

गुजरात में 22 दिसंबर को सीएम चुनने के लिए BJP विधायक दल की बैठक, अरुण जेटली और सरोज पांडे जाएंगे

Himachal Pradesh Assembly Election 2017: वीरभद्र सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह ने दर्ज की शानदार जीत

Tags

Advertisement