नई दिल्ली. अगस्ता मामले पर संसद में यूपीए का शासन काल सवालों के घरे में है. ऐसे में कांग्रेस ने आज यानि शुक्रवार को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है और वह राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अमेरिकी वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीजीयूआरयू डॉट कॉम’ के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएगी जिसकी सामग्री का इस्तेमाल स्वामी ने राज्यसभा की चर्चा में किया. कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि स्वामी और पर्रिकर ने लोगों के सामने ‘छल कपट का जाल बुनकर’ संसद में पूरी तरह झूठ बोला.
उन्होंने दावा किया कि रक्षा मंत्री ने लोकसभा में जिन दस्तावेजों को अधिप्रमाणित किया वह इटली की अदालत का फैसला नहीं था.बता दें कि राज्सभा की कार्यवाही का आज अंतिम दिन है और ऐसे में आज बड़ी बहस की उम्मीद की जा रही है.