Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: नाखून में छिपा है भाग्य, आपकी उंगली पर ये शंख दिलाएंगे सरकारी नौकरी

फैमिली गुरु: नाखून में छिपा है भाग्य, आपकी उंगली पर ये शंख दिलाएंगे सरकारी नौकरी

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान उंगलियों की शेप और नाखून के विषय पर बात करेंगी. जय मदान ब्यूटी टिप्स में नाखून को कैसे सुंदर बनाए इस पर बात की जाएगी. जय मदान ऐसे महाउपाय बताएंगी जिन्हें देखकर आप भाप सकते हैं कि सामने वाले इंसान का नेचर कैसा है.

Advertisement
family guru
  • December 20, 2017 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान के द्वारा 20 दिसंबर के एपिसोड में ब्यूटी टिप्स के अलावा शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में बात की जाएगी. फैमिली गुरु शो में जय मदान नखूनों की खूबसूरती और उनसे जुड़े शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में बतायेंगी. साथ ही जय मदान आपकी उंगली और नेल पॉलिश के बारे में कुछ ऐसा बताने वाली हैं जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. इसके अलावा उंगलियों पर बने शंख पर भी बात की जाएगी.

1. किसी की अंगुलियों में एक शंख हो तो वो अच्छी पढ़ाई करता है और बड़े पद पर जाता है. साथ ही समाजिक काम भी बढ़ चढ़कर करता है.
2. जिसकी अंगुलियों में 2 शंख बने हों तो वो बहुत मेहनत से किसी चीज को पाता है और उसका जीवन सामान्य होता है. ऐसे लोग दूसरों पर निर्भर रहकर रहते हैं.
3. किसी की अंगुलियों में 3 शंख होते है तो वो महिलाओं की तरफ ज्यादा attract रहता है. और उन पर पैसा भी बहुत खर्च करता है. ऐसे लोग ज्यादातर क्लर्क, सेक्रेटरी या पीआरओ बनते हैं.
4. जिसके हाथों की अंगुलियों में 4 शंख होते है, वो राजा के जैसा सुख पाते हैं. और समाज में सम्मान पाते हैं. ऐसे लोग परिवार के कुल दीपक कहलाते है. ऐसे लोग विधायक, सांसद, मन्त्री जैसे पद पर रहते है.
5. जिसके हाथों की अंगुलियों में 5 शंख होते है, वो खुद से समाज के अधिकतर लोगों के दिलों पर राज करते हैं और कारोबार के लिए पानी की यात्रा करता है.
6. जिसके हाथों की अंगुलियों में 6 शंख होते है, वो अपनी बुद्धि से समाज का मार्गदर्शन करता है। ऐसे लोग ज्योतिषी, धर्म उपदेशक, आध्यात्मिक गुरू बनते हैं.
7. जिस के हाथों की अंगुलियों में 7 शंख होते है, वो आर्थिक रुप से संपन्न होता है. इन लोगों की सन्तान होने के बाद जीवन में हालात बेहतर होते हैं.
8. जिस के हाथों की अंगुलियों में 8 शंख होते है, वो लोग अपनी मेहनत के बलबूते सुखी जीवन बीताते हैं. ये लोग अपने सम्बन्धों की वजह से जल्द ही ऊंचे पद पर पहुंचते हैं.
9. जिस के हाथों की अंगुलियों में 9 शंख होते है, वो महिला की तरफ ज्यादा आकर्षित होता है और वही काम करता है जिससे महिला आकर्षित हो. और महिलायें इनका भरपूर सहयोग भी करती है. इन लोगों का 40 वर्ष के बाद समय अच्छा आता है.
10. जिस के हाथों की अंगुलियों में 10 शंख होते है, वो लोग आईएस, पीसीएस, प्रमुख सचिव जैसे बड़े पद पाते है. उनका जीवन हमेशा सुख से बीतता है. ऐसे लोगों के जीवन में 45 वां साल के बाद से वक्त बदलता है.

नाखून की शेप से जान सकते हैं कि सामने वाले का नेचर कैसा है
1. जिन लोगों के नाखून छोटे होते हैं, वे चाहे कितने भी ऊंचे घराने में पैदा हुए हों, समुद्र शास्त्र के अनुसार अच्छे स्वभाव के नहीं होते हैं. ये अपना काम अच्छे से निकाल सकते हैं.
2. टेढ़े नाखून वाले लोग हिंसक भी हो सकते हैं. इनसे बहस नहीं करनी चाहिए. धब्बेदार नाखून वाले लोगों में कहीं न कहीं सेहत की खराबी छिपी होती है.
3. छोटे और पीले नाखून वाले लोग ज्यादातर निगेटिव सोचते हैं. जबकि गोलाकार नाखून वाले फटाफट फैसले लेते हैं.
4. पतले और लंबे नाखून वाले जल्दी फैसला नहीं ले पाते हैं और इसी वजह से कई बार इन्हें नुकसान उठाना पड़ता है.
5. छोटे नाखून और गांठदार उंगलियां हों तो ऐसे लोग अपने लाइफ पार्टनर को इशारों पर नचाते हैं. हालांकि, ये करेक्टर के अच्छे नहीं होते लेकिन इन पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता.
6. कठोर नाखून वाले झगड़ालु होते हैं और जिद के पक्के होते हैं। ये जो ठान लेते हैं, वो कर के ही दम लेते हैं। चाहे वे फिर सही हो या गलत। उन्हें किसी बात की परवाह नहीं होती.
7. जिनके नाखून चौड़ाई से अधिक लंबाई लिए हों तो ऐसे लोग लगातार आगे बढ़ने वाले होते हैं. ये अपने जीवन में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं. ये अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह समझते और इसे पूरा भी करते हैं.

फैमिली गुरु: पति को आपके कंट्रोल में रखने वाले 3 महामंत्र

फैमिली गुरु: आंखों का काजल करेगा नौकरी, शादी और पैसे का इंतजाम

Tags

Advertisement