Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की अय्यारी ट्रेलर को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की जमकर तारीफ

सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की अय्यारी ट्रेलर को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की जमकर तारीफ

मंगलवार शाम में मनोज वायपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी को काफी पसंद किया जा रहा है. अय्यारी फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेलर की काफी तारीफ की गयी. अय्यारी की तारीफ करते हुए करण जौहर करते हुए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी.

Advertisement
Aiyaary trailer social media reaction
  • December 19, 2017 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मंगलवार शाम को अय्यारी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. अय्यारी के ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर हलचल मच गयी. सोशल मीडिया पर अय्यारी फिल्म के ट्रेलर को लेकर यूजर्स ने मजे लिए तो कुछ ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की. बता दें अय्यारी फिल्म को नीरज पांडे ने निर्देशिन में बनी है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की दमदार जोड़ी है. पहली बार दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली है. जिसे देखने के लिए दर्शक खासा उत्साहित हैं. अय्यारी फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

अय्यारी फिल्म का ट्रेलर होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन देखने को मिला. ट्विवर पर एक यूजर ने लिखा कि अय्यारी फिल्म का ट्रेलर कातिल है, इस ट्रेलर में वो सब है जो एक बेहतरीन ट्रेलर में होना चाहिए, सिद्धार्थ की फिल्म का अमेजिंग ट्रेलर है जैसा कि हर बार होता है. इतना ही नहीं फिल्म अय्यारी की तारीफ करते हुए करण जौहर ने भी ट्वीट किया. इस ट्वीट में अय्यारी फिल्म को बेहतरीन बताते हुए उन्होंने अय्यारी फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं है.

https://twitter.com/karanjohar/status/943070252006457344

सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने लिखा कि अय्यारी फिल्म के ट्रेलर को 5 बार से ज्यादा बार देखा जा सकता है. क्योंकि ये ट्रेलर काफी बेहतरीन है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम मेजर जय बक्शी है. इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विवर हैंडल का नाम बदल कर ही मेजर जय बक्शी रख लिया है. गौरतलब है कि ‘अय्यारी’ में सिद्धार्थ और मनोज के अलावा अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, पूजा चोपड़ा और आदिल हुसैन जैसे अहम चेहरे भी नजर आएंगे, जो ऐक्टिंग की दुनिया के दिग्गजों में शामिल हैं.

https://twitter.com/1amUba1d/status/943066448058044416

https://twitter.com/1amUba1d/status/943070838609326080

https://twitter.com/Utkarsha_desai/status/943064585862504448

पटौदी में घुड़सवारी के बाद तैमूर अली ने पापा सैफ अली खान के साथ चलाया ट्रैक्टर, साइड सीट पर करीना और करिश्मा कपूर

अय्यारी के ट्रेलर में दिखा मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का दमदार आर्मी लुक

Tags

Advertisement