देश की दिग्गज एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दिया है, जिसके तहत आप 999 रुपये में हवाई सफर का मजा ले सकते हैं. इंडिगो की वेबसाइट goindigo.in के मुताबिक, इंडिगो ने अपने 20 करोड़ पैसेंजर्स पूरे होने की खुशी में यह ऑफर अपने ग्राहकों के लिए रखा है. इस ऑफर के तहत आप कुछ चुनिंदा रूट्स पर 999 रुपये से लेकर बेहद कम दरों पर हवाई सफर कर सकते हैं.
नई दिल्लीः देश की दिग्गज एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने नए साल में यात्रा करने के लिए अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑफर पेश किया है. इंडिगो मात्र 999 रुपये में आपको हवाई सफर करने का मौका दे रही है. इंडिगो की वेबसाइट goindigo.in के मुताबिक, इंडिगो ने अपने 20 करोड़ पैसेंजर्स पूरे होने की खुशी में यह ऑफर अपने ग्राहकों के लिए रखा है. इस ऑफर के तहत आप कुछ चुनिंदा रूट्स पर 999 रुपये से लेकर बेहद कम दरों पर हवाई सफर कर सकते हैं. मसलन दिल्ली से जयपुर के लिए आपको सिर्फ 999 रुपये देने होंगे.
इस ऑफर के तहत बागडोगरा से गुवाहाटी के लिए केवल 1,005 रुपये में टिकट दिया जा रहा है. कोयंबटूर से चेन्नई के लिए आपको 1,095 रुपये देने होंगे. जम्मू से श्रीनगर के लिए 1,112 रुपये और मात्र 1,120 रुपये में आप चेन्नई से बेंगलुरु जा सकते हैं. इसके अलावा अगरतला से गुवाहाटी के लिए महज 1,130 रुपये से हवाई टिकट की शुरूआत हो रही है. वहीं 1,264 रुपये में पटना से कोलकाता, 1,615 रुपये में लखनऊ से पटना और 1,346 रुपये अहमदाबाद से मुंबई के लिए हवाई टिकट के दामों की शुरूआत हो रही है.
इतना ही नहीं इस ऑफर के तहत पटना से दिल्ली के लिए आपको 2,316 रुपये खर्च करने होंगे. अहमदाबाद से मुंबई के लिए 1,346 रुपये देने होंगे. गोवा से मुंबई के लिए 1,946 रुपये, मुंबई से हैदराबाद के लिए 1,643 रुपये देने होंगे. मुंबई से चेन्नई के लिए आपको 1,676 रुपये देने होंगे. मुंबई से बेंगलुरू के लिए 1,745 रुपये और मुंबई से दिल्ली के लिए 2,175 रुपये देने होंगे. यह ऑफर सिर्फ जनवरी के लिए मान्य होगा. फरवरी माह में कुछ दिनों के लिए दिल्ली से जयपुर के लिए 999 रुपये वाली स्कीम लागू रहेगी. ऑफर से जुड़ी अन्य जानकारी और नियम-शर्ते इंडिगो ने अपनी वेबसाइट पर दी हैं.
MP: छिंदवाड़ा में पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ पर पुलिसकर्मी ने तानी बंदूक, सस्पेंड