मुंबई. मुंबई का एक हॉस्पिटल की ओपीडी में डांस पार्टी आयोजित करने के चलते विवादों में आ गया है. हॉस्पिटल चेंबूर में दीवालीबेन मेहता में ‘मां’ नाम से जाना जाता है. विवाद इस बात का भी रोज ओपीडी में करीब 800 मरीजों को देखा जाता है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दिन सिर्फ 377 मरीजों की ही जांच की गई. और बाकी को दूसरे दिन आने के लिए कहकर वापस भेज दिया गया.
बता दें कि डांस पार्टी 1 फरवरी को आयोजित की गई. सबूत के तौर पर हॉस्पिटल के नाच गाने का वीडियो भी देखा जा रहा है. अस्पताल के सीएमओ डॉ. विक्रांत तिकोने ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन अस्पताल में प्रतिवर्ष हल्दी कुंकु समारोह आयोजित किया जाता है.
उन्होंने कहा कि उस दिन भी ओपीडी ख़त्म होने के बाद ये समारोह आयोजित किया गया था और समारोह में हिस्सा लेने वाले अस्पतालकर्मी और उनके परिवार वाले ही थे.