Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पटौदी में घुड़सवारी के बाद तैमूर अली ने पापा सैफ अली खान के साथ चलाया ट्रैक्टर, साइड सीट पर करीना और करिश्मा कपूर

पटौदी में घुड़सवारी के बाद तैमूर अली ने पापा सैफ अली खान के साथ चलाया ट्रैक्टर, साइड सीट पर करीना और करिश्मा कपूर

बर्थडे से एक दिन पहले तैमूर अली खान की सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रही है. तैमूर अपने पापा सैफ अली खान के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज में वो कभी सैफ के साथ घुड़सवारी करते दिखाई दे रहे हैं तो कभी वो ट्रैक्टर राइड पर पापा के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में सैफ के बगल वाली सीट पर करीना कपूर और करिश्मा कपूर बैठी नजर आ रही हैं.

Advertisement
aimur Ali Khan in Pataudi
  • December 19, 2017 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 20 दिसंबर को सैफ अली खान और करीना कपूर अपने शहजादे तैमूर अली खान का बर्थडे सैलिब्रेट करने जा रहे हैं. बर्थडे से एक दिन पहले तैमूर की सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रही है. तैमूर अपने पापा सैफ के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इन फोटोज में वो कभी सैफ के साथ घुड़सवारी करते दिखाई दे रहे हैं तो कभी वो ट्रैक्टर राइड पर पापा के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में सैफ के बगल वाली सीट पर करीना कपूर और करिश्मा कपूर बैठी नजर आ रही हैं. तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर किया है.

आपको बता दें तैमूर के बर्थडे पार्टी मुंबई में नहीं बल्कि हरियाणा में स्थित पटौदी पैलेस में सेलिब्रट की जाएगी. इस पार्टी के लिए सैफ-करीना, करिश्मा और बबीता पहले ही पटौदी पैलेस पहुंच चुकी हैं. पटौदी पैलेस को लाइट और फूलों से सजा दिया गया है. बता दें, दिल्ली रवाना होने से पहले करीना-सैफ और तैमूर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. इस दौरान तैमूर पिता सैफ की गोद में बैठे थे.

बता दें, तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में खान और कपूर परिवार के कई करीबी मौजूद रहेंगे. खबरों की मानें तो तैमूर की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान अपने बेटे अबराम और करण जौहर अपनी दोनों जुड़वां बच्चे यश और रूही के साथ शामिल हो सकते हैं. मालूम हो कि सैफ अली खान का पटौदी पैलेस हरियाणा के गुड़गांव में पटौदी नाम की जगह पर स्थि‍त है.

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज, टीचर बनकर रानी ने सिखाया ये चैप्टर

अय्यारी के ट्रेलर में दिखा मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का दमदार आर्मी लुक

 

 

Tags

Advertisement