Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज, टीचर बनकर रानी ने सिखाया ये चैप्टर

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज, टीचर बनकर रानी ने सिखाया ये चैप्टर

Hichki Movie Trailer: रानी मुखर्जी का फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 2.23 के इस ट्रेलर को घंटे भर में 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी का लीड रोल है. रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 फरवरी 2018 को रिलीज होगी. हिचकी का ट्रेलर काफी दमदार है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म एजुकेशन और रानी मुखर्जी की हिचकी की परेशानी पर आधारित है.

Advertisement
Hichki Movie Trailer
  • December 19, 2017 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: रानी मुखर्जी की नई फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हिचकी फिल्म को एजुकेशन विषय पर बनाया गया है. हिचकी फिल्म का ट्रेलर देखकर पता चलता है कि रानी मुखर्जी अपनी हिचकी की परेशानी के कारण टीचर नहीं बन पा रही होती है. ट्रेलर देखने पर पता चलता है कि रानी मुखर्जी टीचर बनने के लिए पैशनेट होती है लेकिन स्कूल की प्रिसिंपल कहती है कि आपकी हिचकी को देखकर तो बच्चे आप पर हंसेंगे तो आप पढ़ा कैसे पाएंगी. इसीलिए स्कूल में रानी मुखर्जी को सलाह दी जाती है कि वो टीचर करियर में न आए किसी और ही फील्ड में करियर को संवारें. बता दें हिचकी फिल्म का ट्रेलर 2.23 सेकेंड का है. जिसे आप शायद खूब पसंद करेंगे. हिचकी फिल्म के ट्रेलर को 1 घंटे के अंदर करीब 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है. इससे पहले भी रानी मुखर्जी ब्लैक जैसी हिट फिल्म और दमदार फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. रानी मुखर्जी इससे पहले मर्दानी फिल्म में नजर आई थीं. लेकिन मर्दानी फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाल नहीं कर पाई, इसीलिए रानी मुखर्जी के फैंस को उनकी इस फिल्म यानि हिचकी से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बता दें इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डॉयरेक्ट की है. सिद्धार्थ इस फिल्म से पहले वी आर फैमिली और जिंदगी विंस फिल्म का निर्माण कर चुके हैं. बता दें सिद्धार्थ की ये पहली फिल्म होगी जिसमें इतने बड़ी स्टार को लेकर उन्होंने फिल्म बनाई हैं. ये फिल्म यश राज फिल्म बैनर तले बनी हैं. हिचकी फिल्म 23 फरवरी 2018 में रिलीज होगी.

सलमान खान और रणबीर कपूर को छोड़ किसकी गोद में चढ़ गई हैं कैटरीना कैफ !

कंगना रनौत का दर्द छलका, ऋतिक रोशन से झगड़े के बाद कमाई घटी, एड मिलना भी कम हो गया है

Tags

Advertisement